राणा जी माफ करना गाने पर डांस कर भाभियों ने उड़ा दिया गर्दा, मूव्स देख लोग बोले- अब क्या जान ही ले लोगी

Viral Dance: वायरल हो रहे इस वीडियो में भाभियों का एक ग्रुप 90s के हिट गाने 'राणा जी माफ करना' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rana Ji Maaf Karna Dance Video: रील के इस जमाने में आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी पर डांस का फीवर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर अक्सर डांस से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी कोई मेट्रो-ट्रेन या फिर रेलवे स्टेशन पर ठुमके लगाते नजर आता है, तो कभी कोई बीच सड़क पर अपने धमाकेदार डांस से लोगों का ध्यान खींच लेता है. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो लोगों पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों का एक ग्रुप 90s के हिट गाने 'राणा जी माफ करना' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

डांस मूव्स से लूट ली महफिल 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया डांस ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियां 90 के दशक के हिट गाने 'राणा जी माफ करना' पर नाचती नजर आ रही हैं. इस गाने ने अपने समय में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी और अब यह फिर से सुर्खियों में है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर कई वीडियो इस गाने पर लड़कियों के शानदार डांस मूव्स के साथ साझा किए जा रहे हैं. इस वीडियो में कुछ महिलाएं मिलकर रंग-बिरंगे कपड़ों में फुल ऑफ एनर्जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. उनका उत्साह और तालमेल देखकर दर्शक भी खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

राणा जी माफ करना...पर जमकर नाचीं महिलाएं

गाने की धुन और बोल ने लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. कई यूजर्स ने अपनी डांस वीडियो के साथ 'राणा जी माफ करना' का हैशटैग भी बनाया है, जिससे यह ट्रेंड और भी वायरल हो गया है. इस डांस चैलेंज में लड़कियां अपने-अपने स्टाइल में डांस कर रही हैं, जिससे यह और भी मजेदार हो गया है. X पर इस वीडियो को @VidhyakInd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'राणा जी इनको माफ कर देना इन्होंने गलती मान ली.'

Advertisement

लोगों ने ली मौज

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, हे पार्थ... यथाशीघ्र रथ रोक दो... लगता है स्वर्ग आ गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, जब 4 नारी दोस्त एक साथ इकट्ठा हो जाए तो माहौल ऐसा ही होता है. तीसरे यूजर ने लिखा, पहली दफा इतनी तादाद में महिलाएं अपनी गलती स्वीकार कर रही हैं..चमत्कार..चमत्कार. चौथे यूजर ने लिखा, इनकी गलती माफी के लायक नहीं है वैसे. पांचवे यूजर ने लिखा, राणा जी बड़े दिलवाले हैं आगे भी माफ करते रहेंगे...बस आप सब यूं ही गलती करती रहो. छठवें यूजर ने लिखा, भाभियों ने तो सच में माहौल बना दिया है. सातवें यूजर ने लिखा, महिलाएं और माफी..बड़ा अचंभा है.

Advertisement

ये भी देखें:-सिर पर पानी भरा मटका रख कर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News