VIRAL: सड़क किनारे महिला को मिली ऐसी चीज, छूते ही निकल गई चीख, देखते ही कांप उठेगा कलेजा

हाल ही में सड़क पर कचरा चुन रही एक महिला के हाथ एक ऐसी चीज लगी, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा. इस मामले को जानने के बाद यकीनन आप हैरत में पड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जो कई बार लोगों को हैरत में डाल देते हैं. वहीं कई बार कुछ मामले ऐसे भी होते हैं, जिसके बारे में जानकर आपके भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला लोगों के होश उड़ा रहा है. अक्सर सड़क किनारे पड़ी मिली चीज लोगों की किस्मत खोल देती है, लेकिन ऐसा हर एक के साथ हो, ऐसा जरूरी नहीं है. हाल ही में सड़क पर कचरा चुन रही एक महिला के हाथ एक ऐसी चीज लग गई, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा.

वायरल हो रहा ये मामला यूके के Hucclecote का बताया जा रहा है, जहां हर दिन की तरह एक महिला सड़क के किनारे से कचरा उठा रही थी, तभी उसके हाथ एक ऐसी चीज लगी, जिसके बारे में उस महिला ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा. बताया जा रहा है कि, सड़क किनारे पड़े दो तकिये के कवर से बने गठरी को महिला ने जैसे ही छुआ वह डर से कांप गई. 

डेली स्टार के मुताबिक, 54 साल की मरिया क्लटरबक हर दिन की तरह ही सड़क किनारे कचरा चुन रही थी, तभी उन्हें उस में से दो तकिये के कवर की गठरी मिली, जिसे मरिया क्लटरबक ने रेत की गठरी समझा. उठाने पर वो गठरी अचानक से हिलने लगी. जब मरिया ने नजदीक जाकर देखा तो उनकी चीखे निकल गईं. दरअसल, गठरी के अन्दर दो एडल्ट पाइथन थे, जो किसी के पसीने छुड़ा सकते थे. इस गठरी को देखने के बाद मरिया ने पुलिस को इस बारे में बताया और बुलाया. पास के कैमरे को चेक करने के बाद पता चला कि, ये बैग्स वहां फेंके हुए थे. 

Advertisement


सलमान खान और पूजा हेगड़े फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP