शिमला मिर्च काट रही थी महिला, अचानक सब्जी के अंदर से निकला डरावना जीव, देखकर रह गई सन्न

एक महिला ने जब शिमला मिर्च काटी तो उसके अंदर से एक ज़िंदा बिच्छू निकला. ये देखकर कोई भी डर जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिमला मिर्च काट रही थी महिला, अचानक सब्जी के अंदर से निकला डरावना जीव

बाज़ार से हम भले ही कितनी ही ताज़ी सब्जियां लेकर आते हैं, लेकिन हमेशा उसे अच्छे से साफ करके और धोकर ही खाना चाहिए. क्योंकि कई बार सब्जियों में कीड़े छिपे होते हैं, जो आसानी से हमें नज़र नहीं आते. वैसे तो सब्जियों को अच्छे से धोने पर ये निकल जाते हैं. लेकिन, कई बार सब्जियों के अंदर से कुछ ऐसा भी निकल आता है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. हार ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए. दरअसल, एक महिला ने जब शिमला मिर्च काटी तो उसके अंदर से एक ज़िंदा बिच्छू निकला. ये देखकर कोई भी डर जाएगा. सब्जिों में इस तरह बिच्छू का मिलना खतरनाक और जानलेवा हो सकता है.

इंस्टाग्राम पर फूड कंटेंट क्रिएटर अभिनित कौर चावला (@abhiscuisine) ने इस वीडियो को शेयर किया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि वो खाना बनाते वक्त शिमला मिर्च काट रही थीं, जिसके अंदर से एक ज़िंदा बिच्छू मिला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनीत कौर सब्जी काट रही होती हैं, कि तभी वो रुक जाती हैं और चाकू से मिर्च के अंदर कुछ दिखाती हैं. वह कहती हैं, 'देखिए क्या निकला बिच्छू'. पहले उन्हें लगा कि वो मरा हुआ है, लेकिन जब उन्होंने चाकू से उसे थोड़ा हिलाया, तो वो चलने लगा. 

देखें Video:

वीडियो में वह आगे कहती हैं, 'यह बहुत जहरीला और खतरनाक होता है'. आमतौर पर सब्जियों में छोटे कीड़े मिल सकते हैं, लेकिन बिच्छू मिलना बहुत बड़ी बात है. अभिनीत ने सोचा कि बिच्छू शायद किसी छोटे छेद से मिर्च में घुस गया होगा. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओएमजी, ये तो बहुत डरावना है और अब भी ज़िंदा है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये वीडियो बताता है कि सब्जी पकाने से पहले उसे अच्छे से धोना और परखना कितना जरूरी होता है. 

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची ने दादा जी के साथ किया प्यारा सा डांस, फिर दादू ने ऐसे किया दुलार, Video दिल जीत लेगा, याद आ जाएगा बचपन

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN