Video: हजारों फीट ऊपर आसमान से नीचे गिर रही थी महिला! बचने की जगह हवा में खाने लगी चॉकलेट केक

Skydiving Viral Video: सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे इस वीडियो में एक महिला हजारों फीट की ऊंचाई से हवा में नीचे गिरते हुए चॉकलेट केक खाती दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Video: जमीन से हजारों फीट ऊपर हवा में चॉकलेट केक खाती नजर आई एक महिला

Woman Enjoys Pie While Skydiving: अक्सर कई लोग खाने के शौकीन होते हैं. कुछ लोग ट्रैवलिंग करते हुए, तो कुछ चलते-फिरते किसी ने किसी चीज का स्वाद लेते दिखाई देते हैं. ज्यादातर लोग घरों में डायनिंग टेबल पर यह फिर जमीन पर बैठकर शांति से खाने का आनंद उठाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हजारों फीट ऊंचाई पर हवा में अपने पसंदीदा डिश का स्वाद लेने से खुद को रोक नहीं पाते. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला अपने हैरतअंगेज खाने के अंदाज से लोगों के होश उड़ाती नजर आ रही है. इंटरनेट पर तहलका मचा रहे इस वीडियो पर यूजर्स काफी दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक महिला हजारों फीट की ऊंचाई से हवा में नीचे गिरते हुए चॉकलेट केक खाती दिखाई दे रही है, जिसे देखने के बाद लोग महिला के इस कारनामे को काफी बेवकूफी भरा बता रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो मैककेना नाइप नाम की एक महिला ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर किया है. बताया जा रहा है कि, मैककेना एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, जो अक्सर अपने वीडियोज के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में वायरल हो रहे उनके इस वीडियो में हजारों की फीट की ऊंचाई से नीचे गिरते हुए वे पाई केक (Chocolate Pie Cake) खाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि मैककेना कैसे हवाई जहाज से हजारों फीट की ऊंचाई पर नीचे की ओर कूद जाती हैं. इसके बाद तेजी से नीचे आते हुए वह अपना पैराशूट खोल देती हैं. इस दौरान उनके हाथ में एक चॉकलेट केक का डिब्बा देखा जा सकता है, जिसे वो हवा में खोल कर मजे से खाती नजर आ रही है. यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.
 

Advertisement

* ""बच्चे की मासूमियत पर पिघला टीचर का गुस्सा, KISS करते हुए कहा 'अब नहीं करूंगा शैतानी, पक्का'
* 'Video:'बाइक पर पीछे सीट बेल्ट लगाकर बैठा था बैल, सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही थी बाइक
* "'मेले में लड़कियों ने नोचे एक-दूसरे के बाल, चले लात-घूसे, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

Advertisement

* "VIDEO: पार्टी में अचानक आ धमकी खूंखार शेरनी, जान बचाने पेड़ पर चढ़ा शख्स

देखें वीडियो-कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?