चलती हुई साइकिल पर योगा करती है यह महिला, हवा में हाथ फैलाकर करती है हैरतअंगेज स्टंट - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक लड़की का हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रहा है, जो चलती हुए साइकिल पर योगा करती है और इतना ही नहीं, वह चलती हुई साइकिल पर बहुत सारे खतरनाक स्टंट भी करती है. इसका यह वीडियो देखकर सभी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चलती हुई साइकिल पर योगा करती है यह महिला, हवा में हाथ फैलाकर करती है हैरतअंगेज स्टंट

साइकिल चलाना ज्यादा हर किसी को आता ही है और साइकिल चलाना किसी के लिए बहुत आसान सी बात है. लेकिन क्या आपने कभी किसी को चलती हुई साइकिल पर खतरनाक स्टंट करते हुए या फिर योगा करते हुए देखा है. बाइक पर स्टंट करते हुए तो रियल लाइफ और फिल्मों दोनों में ही हमने देखा है. लेकिन, चलती हुए साइकिल पर योगा और स्टंट करते हुए किसी को शायद ही किसी ने देखा होगा.

सोशल मीडिया पर एक लड़की का हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रहा है, जो चलती हुए साइकिल पर योगा करती है और इतना ही नहीं, वह चलती हुई साइकिल पर बहुत सारे खतरनाक स्टंट भी करती है. इसका यह वीडियो देखकर सभी हैरान हैं. इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़की की उम्र 26 साल है और इसने अपने साइकिलिंग स्किल्स से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.

वह इस कदर साइकिल पर अपना बैलेंस बनाकर योगा और ढेर सारे करतब करती है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. साइकिल पर स्टंट करने वाली इस लड़की का नाम Viola Brand है और यह जर्मनी की रहने वाली है. Viola 6 साल की उम्र से ही आर्टिस्टिक साइकलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी. फिलहाल, वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.

Advertisement

Viola 15 साल की उम्र में ही जर्मन नेशनल स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा बन गईं और साल 2012 में जूनियर यूरोपियन चैंपियनशिप जीत ली. उन्होंने साइकिल पर हैंड स्टैंड करने के लिए 7 साल ट्रेंनिंग ली. हालांकि,अब वह साइकिल पर तरह-तरह के स्टंट करके दुनिया को हैरान कर देती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV