जिम में महिला उठा रही थी 180 किलोग्राम वजन, मौके पर ही हो गई मौत

एक महिला ने जिम में वर्कआउट (Gym Workout) के दौरान 180 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की, मगर वह उसके नीचे ही दब गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

दुनिया में हर एक शख्स की ख्वाहिश होती है कि वो एकदम फिट रहे. इसलिए लोग जिम (Gym) में घंटों मेहनत करते हैं. मगर कुछ लोग फिटनेस (Fitness) को लेकर ज्यादा ही जुनूनी होते हैं और इसी चक्कर में उनके साथ ऐसे डरा देने वाले वाकये घट जाते हैं. जिनके बारे में सुनकर ही लोगों की रुह कांप जाती है. जिम में कई लोग भारी-भरकम वजन आसानी से उठा देते हैं. लेकिन हाल ही में वर्कआउट करने के चक्कर में एक महिला के साथ ऐसा हादसा घटा, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

डेलीस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वाकया मैक्सिको (Mexico) का बता जा रहा है. जहां जिम (Gym) में एक महिला वर्कआउट के दौरान 180 किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास किया, तो वह उसके नीचे दब गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. महिला अपनी बेटी के साथ फिटनेस सेंटर पहुंची थी. महिला की उम्र 30 से 40 साल के बीच थी. ये घटना 21 फरवरी को हुई थी. ये खतरनाक मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया. जो कि अब  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर भी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि जब महिला ने 180 किलो वजन उठाने की कोशिश की, तो Barbell (रॉड) ने उसकी गर्दन नीचे दब गई, नतीजतन महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ तो उसके पास एक व्यक्ति खड़ा था. लेकिन वो भी कुछ नहीं कर पाया. फिलहाल पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: आग की लपटों के बीच फंसे थे दो मासूम बच्चे, शख्स ने हीरो की तरह बचाई दोनों की जान...देखें Video

इस घटना की वीडियो किसी को भी विचलित कर सकता है. इसलिए हमनें वीडियो (Video) को खबर में शेयर नहीं किया. आपको बता दें कि ये पहला वाकया नहीं है, जब जिम (Gym) में इस तरह का हादसा घटा हों. इससे पहले भी ऐसी खबरें सुर्खियां बटोरती रही है. जिसमें वर्कआउट (Workout) के दौरान जरूरत से ज्यादा वजन उठाने पर लोगों को कई डरा देने वाले हादसों का शिकार होना पड़ा.

ये भी देखें: गंगूबाई काठियावाड़ी की स्‍क्रीनिंग में जुटे सितारे, आलिया के साथ दीपिका, सारा, कृति भी आई नजर

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री