साड़ी पहनी महिला ने हाई हील्स में किया तूफानी डांस, मूव्स देख लोगों का हुआ हंस हंसकर बुरा हाल

वीडियो में साड़ी पहने एक महिला हाई हील्स में तूफानी डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद महिलाएं भी अपनी हंसी पर काबू ना पा सकीं और पेट पकड़-पकड़कर हंसने को मजबूर हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साड़ी पहनी महिला ने किया हाहाकारी डांस, वीडियो देख औरतों ने पकड़ लिया माथा

शादी हो या फिर कोई और पार्टी फंक्शन डांस के तड़के के बिना सब अधूरा सा लगता है. जब तक डांस फ्लोर पर कोई अपने हाहाकारी डांस से धूम न मचा दे, तब तक पार्टी का असली मजा मिलना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक अतरंगी डांस वीडियो लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देते है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. वीडियो में बेबी पिंक साड़ी पहने एक महिला हाई हील्स में तूफानी डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए. वहीं कुछ औरतें मुंह दबाकर अपनी हंसी पर काबू करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.

यहां देखें वीडियो

हाई हील्स में गजब के हिप हॉप मूव्स 

इस अद्भुत डांस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में हील्स और साड़ी में महिला गजब के हिप-हॉप मूव्स दिखाती नजर आ रही है. इस दौरान वो कई बार गिरते-गिरते भी बचती है. महिला के इस हैरतअंगेज डांस को देखकर वहां मौजूद महिलाएं भी अपनी हंसी पर काबू ना पा सकीं और पेट पकड़-पकड़कर हंसने को मजबूर हो गईं.

महिला का डांस देख लोगों की छूटी हंसी

7 दिन पहले शेयर किए गए इस डांस के शानदार वीडियो को अब तक 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब मौज ले रहे हैं और एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर अपना हाल बयां कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह डांस नहीं है.' 

ये भी देखें- आमिर खान ने कहा -"सोशल मीडिया मेरे लिए नहीं है, मैं कभी भी यहां सक्रिय नहीं रहा हूं"

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में कुदरत का कहर! सैलाब में डूबा खैबर पख्तूनख्वा, हर तरफ बस तबाही और बेबसी