VIDEO: देसी 'चाची' का ऐसा जुगाड़ देख हिल गया इंटरनेट, बिना आंसू बहाए काट डाला पूरा का पूरा प्याज

Desi Jugaad Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्याज काटते समय आंसू न निकले, इसके लिए देसी महिला ने एक ऐसा 'जुगाड़' भिड़ाया कि पूछिए ही मत.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला का देसी जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं निकलेंगे

Desi jugaad onion cutting: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी 'चाची' का प्याज काटने का अनोखा तरीका खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्याज काटते समय आंसू न निकले, इसके लिए देसी महिला ने एक ऐसा 'जुगाड़' भिड़ाया कि पूछिए ही मत. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ये कह रहे हैं कि ऐसा हमने क्यों नहीं सोचा? जो भी हो, महिला के इस अनोखे इनोवेशन (Viral Indian kitchen hacks) को लेकर इंटरनेट की पब्लिक खूब मौज ले रही है.

प्याज काटने का देसी जुगाड़ (Viral video onion hack)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो @HinduHunDilse नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें अपने सिर पर पल्लू लिए एक महिला ललाट पर टेप चिपकाकर प्याज काटती नजर आ रही है. ये टेप महिला के पल्लू को ही नहीं संभाल रही, बल्कि उसे प्याज (No tears onion cutting method) के आंसू रोने से भी बचा रही है. बोले तो, फुल प्रोटेक्शन के साथ काम हो रहा है. इस देसी तकनीक को देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया (Social media viral hacks) पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

प्याज काटने की निन्जा टेक्नीक (Onion cutting without crying)

महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लगभग 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट्स सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर अमेरिका को पता चल गया, तो ट्रंप 'चाचा' विश्वयुद्ध करवा देंगे. दूसरे ने कहा, प्याज (Desi kitchen innovations) भी सोच रहा होगा कि बड़े खतरनाक लोग हैं ये तो. एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, यह तकनीक (Traditional Indian cooking tips) भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट

Featured Video Of The Day
Off Camera: BJP हेड ऑफिस में पहुंचे नेता फ़्यूज हो गए | Pankaj Jha | UP News | Politics | NDTV