ट्रेन और रेलवे स्टेशन के बाद अब एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब तरीके से डांस करती दिखी महिला, लोग बोले- कोई जगह तो छोड़ दो

हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बॉलीवुड गाने पर नाचती हुई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयरपोर्ट पर डांस वाली रील देख लोगों का फूटा गुस्सा

मेट्रो, ट्रेनों, ट्रेन प्लेटफॉर्म और दूसरे पब्लिक प्लेसेस के बाद अब डांस ट्रेंड एयरपोर्ट पर भी पहुंच गया है. दिल्ली मेट्रो से लेकर मुंबई लोकल तक अजीबोगरीब और कभी-कभी अश्लील डांस के कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं, जिसे लेकर लोग लगातार कार्रवाई की मांग भी करते आए हैं, लेकिन ये सिलसिला थमने की जगह आगे बढ़ता ही जा रहा है और अब मुंबई एयरपोर्ट से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.

एक्स पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला बॉलीवुड गाने पर नाचती हुई दिखाई दे रही है, माना जा रहा है कि यह मुंबई एयरपोर्ट पर शूट किया गया है. वीडियो की शुरुआत में एक महिला सलवार कुर्ता पहने हुए कुरुक्षेत्र के 'आप का आना' गाने पर ड्रामेटिक डांस मूव्स करती हुई दिखाई देती है. वह कभी जमीन पर लेट जाती है, तो कभी हवा में उछलने लगती है. वीडियो में जहां कुछ लोग उसे उत्सुकता से देखते हैं, वहीं कुछ लोग बस बेफिक्र रहते हैं और उसे पूरी तरह अवॉइड करके आगे निकल जाते हैं. @desimojito यूजर नेम से जाने जाने वाले एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''वायरस एयरपोर्ट तक पहुंच गया है.''

यहां देखें वीडिय

कई लोगों ने इस तरह के डांस की आलोचना की और उसके ऐसे डांस को 'सार्वजनिक उपद्रव' बताया और इसके साथ ही एयरपोर्ट अधिकारियों से उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. कई लोगों ने मजाक भी उड़ाया, जबकि अन्य ने इस बढ़ते चलन पर चिंता व्यक्त की, जो जल्द ही रुकने वाला नहीं है. एक यूजर ने लिखा, ''इतना डर ​​गया कि मेरी आंतें गांठ बन गईं.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''मानवता और विवेक कहां जा रहा है?'' तीसरे ने लिखा, ''उनके जैसे लोगों को सख्त कानून और सजा की जरूरत है, उन्होंने हर जगह को सर्कस में बदल दिया है.''

Advertisement

एक चौथे यूजर ने लिखा, ''मैं प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करता हूं कि वे अपने अगले कार्यकाल में सभी सार्वजनिक स्थानों पर इन जोकरों पर प्रतिबंध लगाएं. '' पांचवें ने लिखा, ‘@AAI_Official को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एयरपोर्ट के परिसर में और बाहर यह बकवास न हो.'

Advertisement

ये भी देखें: Weather News: Delhi में पानी की बर्बादी पर राज्य सरकार सख्त, जुर्माना लगाने के निर्देश

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News