मुनव्वर फारूकी को देखने के लिए बिल्डिंग के बाहर लगे AC पर चढ़ गई महिला, वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद जब मुनव्वर फारूकी मुंबई के पास बसे डोंगरी पहुंचे, तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान मुनव्वर की एक झलक पाने के लिए एक महिला ने हदें ही पार कर दी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Munawar Faruqui Fan Viral Video: बिग बॉस 17 के विजेता बनकर उभरे मुनव्वर फारूकी का क्रेज इन दिनों फैंस पर छाया हुआ है. उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें शानदार गिफ्ट मिला, जिसे वह पूरी जिंदगी याद रखेंगे. बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा फाइनलिस्ट रहे. सभी को पछाड़ कर मुनव्वर विजेता बने. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद जब वह मुंबई के पास बसे डोंगरी पहुंचे, तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और हजारों लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, लेकिन इस बीच एक मजेदार वीडियो हाल में सामने आया, जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है.

मुनव्वर को देखने के लिए पार कर दी सारी हदें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, मुनव्वर को देखने के लिए रोड पर भारी भीड़ जमा है. इस दौरान मुनव्वर की एक झलक पाने के लिए एक महिला ने हदें ही पार कर दी. महिला अपने घर के बाहर लगी एसी पर बैठी दिखी. बिल्डिंग पर चढ़कर इस तरह मुनव्वर का दीदार करने की महिला की कोशिश देख लोग हैरान हैं. वीडियो में महिला की दीवानगी देखकर हर ओर उनकी चर्चा हो रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स बोले- आप को फेमस हो गई

वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम पर इसे 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कैमरामैन भी महान है, जिसने ये शॉट लिया.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मुनव्वर के साथ ये दीदी भी फेमस हो गई.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मौत का खेल है दीदी, वाह.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने