VIDEO: महिला मजे से पी रही थी कॉफी, आखिर में अंदर से निकला मरा हुआ चूहा

वीडियो में कॉफी ग्लास के निचले हिस्से में एक छोटा सा मरा हुआ चूहा नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख जहां कुछ लोगों ने हैरानी जताई, वहीं कई लोगों ने इसे फेक बताया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महिला ने McDonalds की कॉफी से मरा हुआ चूहा निकलने का किया दावा.

Dead Mouse Found In Coffee: कनाडा के रेजिना की एक महिला ने दावा किया कि, उसके मैकडॉनल्ड्स कॉफी के निचले हिस्से में उसे एक मरा हुआ चूहा मिला. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग इस तरह की घटना की निंदा कर रहे हैं और इसे सरासर लापरवाही बता रहे हैं. शेयर किए गए वीडियो में कॉफी ग्लास के निचले हिस्से में एक छोटा सा मरा हुआ चूहा नजर आ रहा है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते. वीडियो तेजी से सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है.

महिला ने लगाया आरोप

Just Bins Regina नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को 29 दिसंबर को शेयर किया गया. इसके अलावा एक्स और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में कॉफी का एक खाली कप देखा जा सकता है, जिसकी निचले हिस्से में थोड़ी सी ड्रिंक बची हुई और एक मरा हुआ चूहा इस कप में पड़ा है. पीछे से महिला की आवाज आ रही है, जो इस घटना के बारे में बता रही है.

यहां देखें वीडियो

कैफे का बचाव करते दिखे लोग

वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक और हजारों ने कमेंट किया है. वीडियो कर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, चूहे को देखकर तो मैं बिल्कुल मर जाऊंगा. वहीं दूसरे ने लिखा, इसे देख उल्टी आ जाएगी. वहीं कुछ लोग इस पूरी घटना को बनावटी और झूठा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैकडॉनल्ड्स के पूर्व कर्मचारी ने बताया कि जिन नोजलों से कॉफी आती है वे इतने छोटे होते हैं कि उनमें चूहे फिट नहीं हो पाते. अगर वह किसी कीड़े का इस्तेमाल करती तो यह अधिक विश्वसनीय होता, ये फेक है. एक अन्य ने भी इसे नकली बताया.

Featured Video Of The Day
Shanghai Airport पर Arunachal की बेटी के साथ 18 घंटों वाले जुल्म का सच! India China News |Shubhankar