युवती ने बताया खुद को लैंबोर्गिनी के फाउंडर की सीक्रेट पोती, DNA प्रूफ होने का किया दावा

Flavia Borzone नाम की युवती ने दावा किया है कि, वो लैंबोर्गिनी स्पोर्ट्स कार के फाउंडर की सीक्रेट ग्रैंड डॉटर है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
खुद को लैंबोर्गिनी के फाउंडर की सीक्रेट पोती बता रही युवती

कभी ख्यालों में डूब कर या मनचाही चीज के महंगा निकलने पर अक्सर लोग ये सोचते हैं कि, काश वो किसी रईस के रिश्तेदार होते. इटली की एक युवती इस सोच से बहुत ज्यादा आगे निकल गई है. इस युवती ने दावा किया है कि, वो लैंबोर्गिनी स्पोर्ट्स कार के फाउंडर की सीक्रेट ग्रैंड डॉटर है. युवती का नाम है Flavia Borzone, जो नेपल्स में ब्यूटीशियन का काम करती है. द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती का ये दावा भी है कि अपनी बात साबित करने के लिए उसके पास डीएनए एविडेंस भी मौजूद हैं. ये एविडेंस उन्हें फाउंडर की बेटी Elettra Saliva के डीएनए टेस्ट कराने के बाद मिले हैं.

ऐसे मिला डीएनए सैंपल

युवती के मुताबिक, बेटी का डीएनए सैंपल कलेक्ट करने के लिए उसने बकायदा एक डिटेक्टिव हायर किया था. युवती की दी जानकारी के अनुसार, लैंबोर्गिनी के फाउंडर की बेटी Elettra Saliva एक सिंगर हैं. डिटेक्टिव की मदद से युवती उनके ड्रिंक में यूज किया स्ट्रॉ हासिल करने में कामयाब रही, जिससे डीएनए टेस्ट करवाया. ये सारी डिटेल एक कोर्ट केस से जुड़ी हैं, जो सोमवार को बोलोग्ना की अदालत में फाइल किया गया है, जिसके मुताबिक डीएनए सैंपल की जांच University Of Ferrara में हुई थी. रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि, युवती और फाउंडर की बेटी का डीएनए आपस में मैच करता है.

ऐसे हुई माता-पिता की मुलाकात

35 साल की इस युवती के मुताबिक, फाउंडर के बेटे Tonino Lamborghini और  Rosalba Colossimo की मुलाकात साल 1980 में एक बस स्टॉप पर हुई थी. उस वक्त लैंबोर्गिनी खुद अपनी कार से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर युवती की मां Rosalba पर पड़ी. उन्होंने कार रोकी और उनसे बातचीत की. इसके बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप शुरू हो गई. द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, युवती ने ये भी कहा कि वो किसी को ऑफेंड नहीं करना चाहती, लेकिन ये जरूर जानना चाहती हैं कि वो किसकी बेटी हैं. युवती के वकील का ये भी दावा है कि, लैंबोर्गिनी खुद उनकी मां से रिश्ता कबूल कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh-Jyoti Singh: Viral Video, आरोप और CCTV से सच्चाई की तलाश
Topics mentioned in this article