अरे बाप रे! लंच बनाने के लिए पति से पैसे ऐंठती महिला, यूजर्स बोले- इसमें गलत क्या है? घर का पैसा घर में रहेगा

मामला अमेरिका का है, जहां एक पत्नी अपने पति का लंच तैयार के लिए पैसे ऐंठती है. शायद आपको जरूर धक्का लगा होगा, भला पत्नी अपने ही पति के लिए लंच बनाने के लिए पैमेंट क्यों ले रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अरे बाप रे! लंच बनाने के लिए पति से पैसे ऐंठती महिला

पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे नजदीकी रिश्ता है. पति काम पर जाता है और पत्नी घर के साथ-साथ बच्चों को संभालती हैं. अमूमन घरों में यही स्थिति है. हालांकि अब जरूरत और बढ़ती महंगाई के हिसाब से हसबैंड-वाइफ दोनों के कमाने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. अब जो हम आपको बताने जा रहे है, वो आपको हैरान कर सकता है. मामला अमेरिका का है, जहां एक पत्नी अपने पति का लंच तैयार के लिए पैसे ऐंठती है. शायद आपको जरूर धक्का लगा होगा, भला पत्नी अपने ही पति के लिए लंच बनाने के लिए पैमेंट क्यों ले रही है. सोशल मीडिया पर यह तो मुद्दा तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर इस मुद्दे पर बहस करने के लिए एक बैठक भी हो रही है.

लंच बनाने के पति से पैसे लेती पत्नी (Woman Charges Husband For Lunch)
इस मुद्दे पर इंटरनेट पर लोगों के बीच बहस तब शुरू हुई, जब दो बच्चों की मां और टिकटॉकर रे ने पति के लंच पैक करने का वीडियो शेयर किया. इसी दौरान महिला ने बताया कि वह होममेड लंच के लिए रोजाना अपने पति से चार्ज करती हैं. महिला ने कहा, 'मैं अपने पार्टनर का लंच बनाने के लिए रोजाना 10 पाउंड (1167 रुपये) चार्ज करती हूं, अपना पैसा मैकडॉनल्ड में देने से अच्छा है कि घर में ही इन्वेस्ट हो, लंच के लिए अपने पार्टनर को पे करो, खुश रहने का यही सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि मुझे तो पैसा मिलता है और मैं खुश हूं'. अब इस महिला के इस स्टार्टअप पर लोगों का क्या कहना है आइए जानते हैं.

लोगों के आए मिक्स रिएक्शन (Woman Husband Lunch Viral Story)
इस पर एक यूजर लिखता है, 'मुझे लगता है कि काम पर पैसे बचाने का मुख्य उद्देश्य घर से खाना खाना है, इसलिए जब आप घर से खाना खा रहे हों तब भी आपसे पैसा लिया जाना तब तक तर्कसंगत नहीं है, जब तक कि आप हर बार बचत नहीं कर रहे हों'.दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ये कैसी मानसिकता, उस बेचारे से पैसा ले रही हो,तुम्हारें पति को तुम्हें बाहर निकाल देना चाहिए'.  तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इसमें गलत क्या है, तुम्हारे बच्चे भी संभाले तुम्हारा खाना भी बनाए और उसने खर्चा पानी ले लिया तो तकलीफ हो रही है'. चौथे ने कहा, 'उसे अपनी मेहनत का पूरा मोल मिल रहा है, इससे लागत और समय दोनों की भरपाई हो जाती है, सच कहूं तो, यह इतना बुरा भी नहीं है, उसकी पत्नी उसके लिए चीजें बनाने में जी-जान लगा देती है... आज से, मैं पैसे दूंगा'.

ये भी पढ़ें: न ले गया बारात, न बुलाए रिश्तेदार... इस शख्स ने सिर्फ 1592 रुपये में कर ली शादी, पोस्ट में बताया पूरा हिसाब

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार को लेकर Rahul-Tejashwi का Secret Plan खुल गया! | Politics | Bole Bihar