शादी में जाने के लिए बुक किया फ्लाइट टिकट और होटल, बाद में पता चला कि Invite किया ही नहीं, फिर महिला ने जो किया...

एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. ये किस्सा उसने अपने रेडिट अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही अपने हसबैंड की भतीजी की भी जमकर क्लास लगाई है. रेडिट अकाउंट आर वेडिंग शेमिंग में इस महिला ने भतीजी पर जमकर गुस्सा उतारा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में जाने के लिए करवा लिया था रिजर्वेशन, दूल्हा-दुल्हन ने दिया धोखा

जरा सोचिए आप किसी इवेंट में जाने की जोर शोर से तैयारी करें. नए कपड़े, गिफ्ट और दूसरे सामान खरीदें. आने जाने के लिए फ्लाइट बुक करें. और जब इवेंट का दिन आए तब आपको पता चले कि आप तो इनवाइटेड ही नहीं हैं या फिर वो इवेंट ही उस दिन नहीं है. तो आप पर क्या गुजरेगी. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. ये किस्सा उसने अपने रेडिट अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही अपने हसबैंड की भतीजी की भी जमकर क्लास लगाई है. रेडिट अकाउंट आर वेडिंग शेमिंग में इस महिला ने भतीजी पर जमकर गुस्सा उतारा है.

अचानक बदला प्लान

रेडिट यूजर ने बताया कि उसके हसबैंड की भतीजी जैनिफर और उसके मंगेतर ने सारे गेस्ट को काफी समय पहले ही अपनी शादी का इनविटेशन दे दिया था. साथ ही ये भी रिक्वेस्ट की थी कि सभी लोग रिजर्वेशन करवा लें. सात महीने बाद फिर उस कपल ने सारे गेस्ट को याद दिलाया कि वो सारी बुकिंग जल्दी से जल्दी करवा लें. लेकिन इवेंट की तयशुदा डेट से पहले ही उसे एक शॉकिंग न्यूज मिली. दुल्हन के पिता ने सबको इंफॉर्म किया कि जैनिफर और मंगेतर ने पिछले हफ्ते शादी रचा ली है. उन्होंने ये भी लिखा कि इवेंट बहुत कम गेस्ट की मौजूदगी में पूरा हुआ. ये इंफॉर्मेशन वाकई चौंकाने वाली थी क्योंकि उसने इवेंट में जाने की पूरी तैयारी कर ली थी. खासतौर से आने जाने के लिए रिजर्वेशन कर लिए थे. न्यूज इतनी लेट मिली थी कि न तो फ्लाइट कैंसिल कराने का कोई फायदा था ही फ्लाइट में चेंज कर सकते थे.

“You're invited to our wedding! Oh, never mind…”
byu/Far_Rhubarb7177 inweddingshaming

ईमेल कर सकते थे

पोस्ट करने वाली यूजर ने ये तो माना है कि दूल्हा दुल्हन ने ऐन वक्त पर शादी का जो फैसला लिया वो उनकी मजबूरी थी. उसने लिखा कि कभी कभी प्लान्स अचानक चेंज होते हैं. पर ये बात समझ से परे है कि इसकी जानकारी गेस्ट को ठीक समय पर क्यों नहीं दी गई. रेडिट यूजर ने इसे एटिकेट्स की कमी और टैकी बिहेवियर करार दिया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article