Maldives में समंदर में गोते लगा रही महिला पर शार्क ने किया हमला, चबा डाली हाथों की उंगलियां

Drone Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद खौफनाक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शार्क महिला पर हमला करती नजर आ रही है. कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मालदीव्स में महिला पर शार्क का हमला, तीन उंगलियां हुई घायल

Maldives Shark Attack Video: हाल ही में मालदीव्स (Maldives) में एक महिला के लिए सपनों की छुट्टियां तब बुरे सपने में बदल गई, जब उसे तैरते समय एक शार्क ने काट (shark attack) लिया. इस भयानक घटना (scary video) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी रूह कांप उठे. वीडियो में महिला को पानी में तैरते (swimming) समय अचानक शार्क के हमले का शिकार होते देखा जा सकता है. वीडियो (scary incident) देख चुके यूजर्स इस खौफनाक (incredible) पल को बुरा सपना बता रहे हैं.  

कैसे हुआ हमला? (shark attack woman)

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ट्रैवल व्लॉगर (Travel vloggers) चेल्स (Chels) अपने पार्टनर एंटोनियो (Antonio) के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही थीं. उन्होंने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक नर्स शार्क (Nurse sharks) ने गलती से उनके हाथ को काट लिया. वीडियो में दिखाया गया है कि चेल्स क्रिस्टल क्लियर ब्लू वॉटर में तैर रही थीं और उनके आसपास शार्क्स का एक समूह था. इस बीच अचानक से एक शार्क उनके बेहद करीब आ गई और उनके हाथ को काट लिया, लेकिन तुरंत ही उन्हें छोड़ भी दिया. इस हमले के कारण उनकी तीन उंगलियां बुरी तरह जख्मी हो गईं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कैसे हुआ यह 'गलतफहमी' वाला हमला? (Shark Bite)

चेल्स और एंटोनियो ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया कि, नर्स शार्क आमतौर पर इंसानों के लिए खतरा नहीं होती हैं. जब ये शार्क भोजन करती हैं, तो वे तेज़ी से खाने को अपने अंदर खींचती हैं. दुर्भाग्यवश, शार्क ने चेल्स के हाथ को ट्यूना समझकर उसे मुंह में ले लिया, लेकिन जल्दी ही पहचान लिया कि वह असली शिकार नहीं था और तुरंत छोड़ भी दिया. वीडियो में आगे दिखाया गया कि चेल्स को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उनकी उंगलियों का इलाज किया गया. हालांकि घाव गहरे थे, लेकिन वे गंभीर नहीं थे.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया (scary incident viral video)

इस चौंका देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपकी सारी उंगलियां सलामत हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "लोग इन शार्क्स को खाना खिलाते हैं ताकि परफेक्ट इंस्टाग्राम शॉट मिल सके और यही नतीजा होता है." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "आपको थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए थी. उम्मीद है कि ज्यादा दर्द नहीं हुआ होगा." एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "सिर्फ सोशल मीडिया लाइक्स के लिए इतनी रिस्क लेना सही नहीं था. आप खुद ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं."  

Advertisement

ये भी पढ़ें:-भारत में इस मछली पर है बैन

Featured Video Of The Day
Exit Poll Delhi Results: दिल्ली में BJP को बंपर बहुमत, कौन है वो बस एक जो बना रहा AAP सरकार