दिल्ली मेट्रो के दरवाज़े पर खड़ी लड़की का चेहरा देख हैरान रह गई पब्लिक, पूछा - ये कौन सा नया ट्रेंड है दीदी ?

पहले तो मेट्रो में सिर्फ सीट को लेकर लड़ाई-झगड़े होते थे, लेकिन अब लोगों ने मेट्रो को वायरल कंटेंट बनाने का अड्डा बना लिया है. जिसे देखो वही वायरल होने के रील बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली मेट्रो के दरवाज़े पर खड़ी लड़की का चेहरा देख हैरान रह गई पब्लिक

दिल्ली मेट्रो अब लोगों के लिए सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं रही, बल्कि टैलेंट दिखाने का प्लेटफॉर्म या फिर ये भी कह सकते हैं कि कुछ लोग तो इसे अपना घर ही समझने लगे हैं. जहां लोग बेफिक्र होकर कुछ भी कर लेते हैं. पहले तो मेट्रो में सिर्फ सीट को लेकर लड़ाई-झगड़े होते थे, लेकिन अब लोगों ने मेट्रो को वायरल कंटेंट बनाने का अड्डा बना लिया है. जिसे देखो वही वायरल होने के रील बना रहा है और बेशर्मी से कुछ भी कर रहा है.

कभी कोई मेट्रो की भीड़ के बीच नाचता दिखाई देता है, तो कोई गिटार लेकर गाना गा रहा है. कोई 'गेट रेडी विद मी' रील शूट कर रहा है. तो कही महिलाएं बैटकर भजन-कीर्तन कर रहा है. कभी लड़कियां इसे मेकअप रूम बना लेती हैं, तो कभी नाइट क्लब. सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के ऐसे हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते ही रहते हैं.

अब ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मेट्रो के जनरल कोच में सफर कर रही है. लेकिन, इसमें सबसे अजीब अगर कोई चीज है, तो वो है उसका चेहरा. जिसे देखकर मेट्रो में सफर कर रहे बाती यात्री हैरान रह जाते हैं. दरअसल, मेट्रो में दिख रही इस महिला ने अपने चेहरे पर फेस शीट मास्क लगाया हुआ है, जो स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा होता है. वैसे तो इसमें कुछ गलत नहीं है. महिला बिनी किसी दिखावे के चुपचाप कोने में खड़ी होकर किताब पढ़ रही होती है. उसने मेट्रो में ही स्किनकेयर करने का मन बना लिया और बिना किसी की परवाह किए फेस मास्क लगा लिया. 

देखें Video:

अब वीडियो को वायरल हो ने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह कोई इतना जरूरी काम भी नहीं था कि इसे मेट्रो में ही करना पड़े. यह सब घर पर भी किया जा सकता था. कुछ लोगों को यह दिकावा भी लगा. जैसे वह जानबूझकर लोगों का ध्यान खींचने और वायरल होने के लिए ऐसा कर रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thedopeindian नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो अबतक काफी वायरल हो चुका है. इस वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो पर लोगों के मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा- वीडियो बनाने वाले को अपने काम से काम रखना चाहिए. चाहे मेट्रो में कोई कुछ भी कर रहा हो. दूसरे यूजर ने लिखा- वो किसी को परेशान किए बिना अपना स्किनकेयर कर रही है, इसमें कुछ गलत नहीं है. एक यूजर ने लिखा- मेट्रो में ऐसा करने के लिए बहुत कॉन्फिडेंस चाहिए.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक कर रहा फूड डिलीवरी, बिजनेस बचाने के लिए कस्टमर से शेयर किया आइडिया, लोग बोले- सपने कभी नहीं मरते

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
सोनू सूद भी हार गए! उस 8 साल के बच्चे की मौत, जिसका हाथ थामा था | Sonu Sood Abhijot Singh
Topics mentioned in this article