शादी में लड़की का सूट हुआ बैंड वालों की ड्रेस के साथ मैच, देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, देख छूट जाएगी हंसी

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की की ड्रेस का रंग किसी और से नहीं बल्कि बैड बजाने वालों की ड्रेस के साथ हूबहू मेल खा गया. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी फंक्शन में बन ठन कर पहुंची थी लड़की, एंट्री लेते ही घूरने लगे मेहमान, वजह जान लोगों का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

Girl dress matches wedding band: शादी फंक्शन में अक्सर कपड़ों को लेकर लड़कियां खूब तैयारियां करती हैं, लेकिन कई बार जब ड्रेस किसी से मैच हो जाती है तो किए कराए पर पानी फिर जाता है. महिलाओं के साथ अक्सर ऐसा होता है. ऐसी स्थिति में क्या रिएक्शन आता है...इसका अंदाजा आप वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की की ड्रेस का रंग किसी और से नहीं बल्कि बैड बजाने वालों की ड्रेस के साथ हूबहू मेल खा गया, लेकिन इससे लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ा, न ही वो दुखी हुई...उल्टा उसने बैंड वालों के साथ फोटो खिचंवाई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

शादी में पहन ली बैंड वालों जैसी ड्रेस (matching dress viral photo)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और बेहद क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसी और हैरानी से भर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही एक लड़की शादी समारोह में पहुंचती है, उसकी ड्रेस देखकर हर कोई हैरान रह जाता है, क्योंकि उसका पहनावा हूबहू शादी के बैंड पार्टी के सदस्यों की यूनिफॉर्म से मैच कर रहा होता है. वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने आई लाल और सुनहरे रंग की खूबसूरत ड्रेस पहने लड़की की ड्रेस बिल्कुल बैंड वालों की पोशाक जैसी दिख रही थी, जैसे ही वह शादी में पहुंची, लोगों की नज़रे उस पर टिक गईं, लेकिन असली मजा तब आया जब उसने बैंड पार्टी के सदस्यों के साथ पोज़ देकर एक ग्रुप फोटो क्लिक करवा ली.

लड़की ने खिंचवाई फोटो (hilarious wedding viral video)

वीडियो में लड़की बेहद आत्मविश्वास के साथ बैंड वालों के साथ खड़ी है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह खुद इस मैचिंग मोमेंट को लेकर काफी खुश नजर आ रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, जब आपकी ड्रेस बैंड वालों से मैच कर जाए, तो उन्हें अपना गैंग समझ लो. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. किसी ने लिखा, इतना परफेक्ट मैच तो डिजाइनर भी नहीं बना पाते. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, अब पता चला, शादी में म्यूजिक क्यों इतना अच्छा बज रहा था. बैंड में एक एक्स्ट्रा मेंबर था. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर हजारों लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और इसे मोमेंट ऑफ द ईयर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final BREAKING NEWS: एशिया कप जीतने के बाद Team India ने Trophy नहीं ली