बिना गूगल की मदद लिए बताइये कि 'रेलवे स्टेशन' का हिंदी नाम क्या है? कोई नहीं बता पाया है!

भारत में हिन्दी का प्रयोग सबसे अधिक होता है. देश के ज्यादातर लोग हिन्दी को समझते हैं. हालांकि, हिन्दी में कई शब्दों का मिश्रण भी है. जैसे अंग्रेज़ी, फारसी और अरबी. हिन्दी के कई ऐसे शब्द ऐसे हैं, जो हिन्दी के नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारत में हिन्दी (Hindi Language) का प्रयोग सबसे अधिक होता है. देश के ज्यादातर लोग हिन्दी को समझते हैं. हालांकि, हिन्दी में कई शब्दों का मिश्रण भी है. जैसे अंग्रेज़ी, फारसी और अरबी (English). हिन्दी के कई ऐसे शब्द ऐसे हैं, जो हिन्दी के नहीं हैं, मगर लोग उसका प्रयोग धड़ल्ले से करते हैं. अब क्रिकेट को ही से लीजिए. हम बहुत ही आसानी से क्रिकेट बोल देते हैं, मगर ये अंग्रेज़ी शब्द है. वैसे ही कई ऐसे शब्द हैं, जो हिन्दी के नहीं है, मगर ये प्रचलन में है. आज हम आपको एक सवाल देने जा रहे हैं, जिसका जवाब बिना गूगल की मदद लिए बताना होगा.

सवाल देखें

दरअसल, ये सवाल हमारा नहीं, सोशल मीडिया का है. @upcopsachin नाम के यूज़र हैंडल से ये सवाल किया गया है कि 'रेलवे स्टेशन' का हिंदी नाम क्या है?, अगर इस सवाल का जवाब आपको आता है, तो आप कमेंट करके बताएं.

कई लोगों ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है, मगर लगभग सभी लोग सही जवाब नहीं पाए हैं. अगर आपको लगता है कि आपको इस सवाल का जवाब पता है तो ज़रूर बताएं.

वीडियो देखें- जब आसमान में उड़ते-उड़ते अचानक नीचे गिर गए सैकड़ों पक्षी

Featured Video Of The Day
Gold Price Explosion 2025: पहली बार Gold की कीमत $4,000 प्रति ounce के पार। जानें क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें? | Gold Price Record Explained 2025