सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Viral Video) बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भी मौजूद थे. मंच पर एक व्यक्ति ने दावा किया कि मुलायम सिंह यादव, कुमार विश्वास को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने को कह रहे हैं. इतना सुनते ही स्टेज पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. लोग इस वीडियो को देखकर कयास लगा रहे हैं कि क्या वाकई में कुमार विश्वास समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं. हालांकि, ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंच पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, कुमार विश्वास के साथ डॉ. उदय प्रताप भी मौजूद थे. माइक डॉ. उदय प्रताप के हाथों में था. "उन्होंने हंसते हुए जनता को बताया कि कुमार विश्वास एक बड़े कवि के रूप में नज़र आते हैं. अभी मुलायम सिंह यादव ने मेरे कान में कहा कि अगर ये कहीं नहीं हैं तो इन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल करवा दो." इतना कहने के बाद मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़ें. कुमार विश्वास के साथ-साथ अखिलेश यादव भी हंसते हुए नज़र आए.
वीडियो देखें- बीवी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कवि कुमार विश्वास को सपा में शामिल होने का न्यौता दिया. इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह में, जहां कुमार विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, मुलायम ने कवि उदय प्रताप से अपनी भावना व्यक्त की. मंच पर मुलायम सिंह के बगल में बैठे कवि उदय प्रताप सिंह ने कहा, 'कुमार विश्वास एक बड़े कवि के रूप में जाने जाते हैं. नेताजी (मुलायम) मेरे कानों में कह रहे थे कि अगर वह किसी भी पार्टी में नहीं हैं, तो आप उन्हें समाजवादी पार्टी में क्यों नहीं लेते."
इससे पहले विश्वास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीति में अपने अनुभव का जिक्र किया और कहा कि वह अब कहीं (किसी पार्टी में) नहीं हैं. उदय प्रताप ने जब मुलायम की इच्छा बताई तो मंच पर कुमार विश्वास और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद थे. विश्वास पहले आम आदमी पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे और 2014 के आम चुनाव में अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और नाकामयाब हो गये थे. हालांकि बाद में उन्होंने आप छोड़ दी और राजनीति से दूर हो गए.