क्या भारतवंशी ऋषि सुनक ही होंगे ब्रिटेन के अगले पीएम? सोशल मीडिया पर हैप्पी दिवाली बोल रहे हैं लोग

इस वक्त पेन्नी मोर्डोंट के पास 29 सांसदों का समर्थन हासिल है. ऐसे में अगर मोर्डोंट सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे तक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाती हैं तो ऋषि सुनक खुद-ब-खुद प्रधानमंत्री बन जाएंगे. सोशल मीडिया पर इसके मीम्स और पोस्ट भी शेयर हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. ऋषि सुनक भारतवंशी हैं. ऐसे में हम इंडियन की इच्छा है कि ऋषि सुनकी ही ब्रिटेन के पीएम बने. सोशल मीडिया इसके मीम्स शेयर हो रहे हैं. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस (Boris Johnson) के कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से पीएम पद की रेस से बाहर होने के एलान के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के लिए इस पद की राह अब काफी हद तक आसान होती हुई दिख रही है. इस वक्त पेन्नी मोर्डोंट के पास 29 सांसदों का समर्थन हासिल है. ऐसे में अगर मोर्डोंट सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे तक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाती हैं तो ऋषि सुनक खुद-ब-खुद प्रधानमंत्री बन जाएंगे. सोशल मीडिया पर इसके मीम्स और पोस्ट भी शेयर हो रहे हैं.

शपथ भागवत गीता से लेंगे

पीएम ऑफिस की हालत कुछ इस तरह से होगी.

ऋषि सुनक ही अच्छे से देश चलाएंगे.

भारत की संस्कृति को नहीं छोड़ने वाले

समाचार एजेंसी एएनआई का ट्वीट देखें.

Advertisement

बाबर आजम ने भारत से मिली हार पर कहा- "बहुत अच्छा मैच हुआ, हमने प्रयास किया"

Featured Video Of The Day
Canada News: पंजाबी उद्योगपति Darshan Singh Sahsi की कनाडा में हत्या, Lawrence Gang ने ली जिम्मेदारी