न शॉपिंग लिस्ट, न पैसे...जंगल से निकला भूखा हाथी, सीधे पहुंचा किराने की दुकान, चट कर गया चिप्स के पैकेट

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी अपनी लंबी सूंड से दुकानों की शेल्फ पर रखे सामान को टटोलता है और दुकान की छत से लगभग टकराते हुए भी वह पूरी तरह शांत और सौम्य नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाथी को लगी क्रैकर्स की भूख, दुकान में घुसकर उठाया नमकीन, कर दिया सफाचट

Thailand Elephant Store Video: थाईलैंड के खाओ याई (Khao Yai) क्षेत्र से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय हाथी एक दुकान में घुस आता है और शेल्फ से स्नैक्स उठाते हुए दिखता है, जैसे कोई आम ग्राहक हो. यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों को हंसी और हैरानी से भर रहा है. यह विशालकाय जानवर 23 साल का जंगली हाथी 'प्लाई बियांग लेक' (Plai Biang Lek) है, जो खाओ याई नेशनल पार्क (Khao Yai National Park) में रहता है. यह घटना थाईलैंड के नखोन रत्चासीमा प्रांत (Nakhon Ratchasima) के पाक चोंग जिले (Pak Chong district) में सोमवार दोपहर 3 बजे हुई.

यहां देखें वीडियो

हाथी ने किया फ्री में स्नैक्स शॉपिंग (Elephant enters store)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी अपनी लंबी सूंड से दुकानों की शेल्फ पर रखे सामान को टटोलता है और दुकान की छत से लगभग टकराते हुए भी वह पूरी तरह शांत और सौम्य नजर आता है. वीडियो के टेक्स्ट ओवरले में लिखा था, थाईलैंड के खाओ याई में हाथी दुकान में घुसा. इंस्टाग्राम पर @bangkokcommunityhelp ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, खाओ याई में एक हाथी ऐसे ही casually एक दुकान में घुस गया. थाईलैंड में ये सब आम बात है. जाते वक्त वो कुछ राइस क्रैकर्स भी साथ ले गया. यह वीडियो 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 69.9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

थाईलैंड में हाथी की दुकान में एंट्री (Khao Yai Elephant Incident)

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या हम बस दुकान में मौजूद इस हाथी को इग्नोर करने वाले हैं? वहीं, एक अन्य ने कहा, मैंने भी इसे खाओ याई की सड़कों पर देखा है. ये खतरनाक लग सकते हैं, लेकिन वास्तव में काफी कूल होते हैं. Khaosod English की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोग इस हाथी को आसपास घूमते हुए देखते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार था जब वह किसी दुकान के अंदर घुस गया. घटना के समय दुकानदार एक ग्राहक को सामान दे रहा था, तभी हाथी अंदर घुस आया. दोनों डर के मारे दुकान से बाहर भागे और पार्क अधिकारियों को सूचना दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: '1 दिन में 9 मर्डर..' Pappu Yadav ने Nitish Kumar सरकार पर साधा निशाना