Husband Wife Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी छत पर लड़ते- झगड़ते नजर आ रहे है. यूं तो अगर कपल में तकरार ज्यादा बढ़ जाए तो रिश्ते में दरार भी बढ़ जाती है, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में मिया-बीवी की नोकझोंक देखकर लोगों की हंसी छूट रही है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे से ऐसे भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर कुछ लोग मौज रहे हैं, तो कुछ हैरानी जता रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, छत पर लड़ रहा ये कपल एकदम सुध बुध खो बैठता है और अगले ही पल गुस्से से लाल पत्नी ने अपने पति को ही छत से नीचे फेंक देती है.
पत्नी ने अपने पति को छत से नीचे फेंका (Wife Threw Her Husband From Roof)
वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल घर की छत पर लड़ते हुए दिखाई दे रहा है, जहां गुस्साई पत्नी ने अपने पति को धक्का देकर छत से नीचे जमीन पर गिरा देती है. वो तो गनीमत रही कि बीच में बनी झोपड़ी ने उसे बचा लिया. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, पति-पत्नी के इस झगड़े को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप (Pati Patni Ki Ladai)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले दोनों में कहासुनी हो रही होती है और फिर अचानक महिला पति को जोर से पीछे की ओर धक्का देती है, जिससे वह नीचे गिर जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @rareindianclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 20 सेकंड के इस वायरल वीडियो को अब तक 41 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
बहस करते-करते पत्नी को आया गुस्सा (Husband Wife Fight Video)
वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को दो भागों में बांट दिया है. कुछ लोग महिला के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई जानने की मांग कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, अगर यही काम पति करता तो अब तक महिला आयोग धरना दे रहा होता. वहीं एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, वीडियो तो वायरल हो गया, लेकिन असली कहानी क्या है, ये पता लगना जरूरी है.
ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका