WI vs SL: बोनर ने हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, देखता रह गया बल्लेबाज़ - देखें Video

WI Vs SL 2nd Test: नकरुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) ने हवा में उड़कर कप्तान दिमुथ करुणार्त्ने (Dimuth Karunaratne) को कैच आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
WI Vs SL 2nd Test: बोनर ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, देखता रह गया बल्लेबाज़ - देखें Video

WI Vs SL 2nd Test: वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies Vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला नॉर्थ साउंड में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 354 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) ने 126 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा रखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने 73 रन बनाए. उसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्म किया. फील्डर में भी विंडीज ने जौहर दिखाए. नकरुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) ने हवा में उड़कर कप्तान दिमुथ करुणार्त्ने (Dimuth Karunaratne) को कैच आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वेस्टइंडीज के 324 रन बनाने के बाद श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरा. वो 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना चुका था. इस वक्त वेस्टइंडीज को विकेट की सख्त जरूरत थी. अलजारी जोसफ गेंदबाजी करने आए. उस वक्त क्रीज पर दिमुथ करुणार्त्ने और लाहिरू थिरीमाने मौजूद थे. जोसफ की गेंद पर करुणार्त्ने ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्लिप पर चली गई. वहां नकरुमाह बोनर फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच पकड़ लिया. 

देखें Video:

Advertisement

कप्तान के आउट होते ही श्रीलंका के बाकी खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए. लाहिरु थिरीमाने 55, दिनेश चंदीमल 44, धनंजय डि सिल्वा 39 और पाथुम निसांका 49 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसफ और जैसन होल्डर को 2-2 विकेट मिले. उनके अलावा केमार रोच, शेनॉन गैब्रियल, काइल मेयर्स और जरमाइन ब्लैकवुड को 1-1 विकेट मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका 8 विकेट खोकर 250 रन बना चुका है और वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10