रेल की पटरी पर क्यों नहीं फेंकनी चाहिए पानी की बोतलें? वजह जान दोबारा नहीं करेंगे गलती, आखें खोल देगा Video

इस तरह न सिर्फ गंदगी फैलती है बल्कि इस वजह से कई बार ट्रेनें लेट भी हो जाती हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को भी परेशानी होती है. साथ ही बड़ी दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेल की पटरी पर क्यों नहीं फेंकनी चाहिए पानी की बोतलें?

भारत में हर दिन करोड़ों लोग रेल यात्रा करते हैं. ऐसे में भारतीय रेल की सुरक्षा भी देश की जनता की नैतिक जिम्मेदारी है. क्योंकि आखिरकार ये भी हमारे टैक्स के पैसों से ही बनाई जाती है. लेकिन, कुछ लोग ऐसी बहुत सी बातों का ध्यान नहीं रखते जो रेल सम्पत्ति तो नुकसान पहुंचा सकती हैं. जैसे कि कुछ लोग रेल में सफर करते समय अक्सर पानी की बोतलों को ट्रेन की पटरियों पर फेंक देते हैं. और ये भी नहीं सोचते कि इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेल की पटरियों पर पानी की बोतलें फेंकने को लेकर जागरुकता फैलाई गई है. जहां ये वीडियो लाखों व्यूज बटोर रहा है, वहीं कुछ यूजर्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहा है. वहीं कुछ लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए पटरियों पर पानी की बोतलें न फेंकने का वादा कर रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को जागरुक करने के लिए बनाया गया है. जिसमें रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में सिग्नल देते समय जब अधिकारी को समस्या आती है तो वह कर्मचारियों को रेलवे ट्रैक की जांच करने के लिए भेजता है. वह जब घटनास्थल पह पहुंचते हैं तो पटरियों के चेंजिंग प्वाइंट पर उन्हें पानी की बोतल फंसी हुई मिलती है. ये देखकर पहले वो पानी की बोतल निकालकर फेंकते हैं और कंट्रोल रूम में फोन करके अधिकारी को सिग्नल चेक करने को कहता है. कर्मचारी उन्हें प्वाइंट पर प्लास्टिक की बोतल फंसे होने की जानकारी देता है. फिर जागरुकता का संदेश देते हुए शख्स कहता है कि रेल की पटरियों पर पानी की बोतल फेंकने से प्वाइंट जाम हो जाता है.

Advertisement

इस तरह न सिर्फ गंदगी फैलती है बल्कि इस वजह से कई बार ट्रेनें लेट भी हो जाती हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को भी परेशानी होती है. साथ ही बड़ी दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. इसलिए पटरियों पर पानी की बोतलें नहीं फेंकनी चाहिए. इस वीडियो को एक्स पर @ashwani_dube नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- ट्रेन से पानी की बोतल फेंकना आसान है लेकिन उसका दुष्प्रभाव भी देखिए.  पोस्ट के साथ यूजर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग भी किया है. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 14 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
ED Raid Bhupesh Baghel | भूपेश बघेल के बेटे के घर पर ईडी की छापेमारी पर क्या बोली BJP?
Topics mentioned in this article