सॉफ्टवेयर जॉब की नौकरी छोड़कर दिल्ली के चांदनी चौक में लहंगा क्यों बेचने की सलाह दे रहा है ये शख्स, जानें पूरी जानकारी

इस पोस्ट में अमित जगलान नाम के शख्स ने ट्वीट किया है. अमित ने लिखा है- सॉफ्टवेयर कंपनी की जॉब छोड़कर लहंगा बेचना शुरु कर सकते हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद कई यूज़र्स मजे ले रहे हैं. इंटरनेट पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वर्तमान समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लोग बहुत ही ज्यादा तवज्जो देते हैं. इसे व्हाइट कॉलर जॉब के रूप में भी देखा जाता है. इंटरनेट के जमाने में ये जॉब और भी आसान हो गई है. लोग किसी भी जगह से रहकर इस जॉब को कर सकते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर बहस हो रही है. इस पोस्ट में एक यूज़र ने लिखा है- चांदनी चौक में 2 घंटे बिताने के बाद एक सलाह है. आप सॉफ्टवेयर कंपनी की जॉब छोड़ दें और लहंगा बेचना शुरु कर दें. इस पोस्ट के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.

देखें पोस्ट

इस पोस्ट में अमित जगलान नाम के शख्स ने ट्वीट किया है. अमित ने लिखा है- सॉफ्टवेयर कंपनी की जॉब छोड़कर लहंगा बेचना शुरु कर सकते हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद कई यूज़र्स मजे ले रहे हैं. इंटरनेट पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

दरअसल, शादी का मौसम चल रहा है. ऐसे में लोग कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं. महिलाएं चौंदनी चौक में जाना बहुत ही ज़्यादा पसंद करती हैं. दिल्ली के चांदनी चौक में लहंगा आसानी से मिल जाता है. इस पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल जाते हैं. वहीं इस पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा है- लहंगा बेचना मुश्किल काम है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ईमानदारी से कहूं तो सॉफ्टवेयर जॉब बेहतरीन है. लहंगा का काम बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को हथियार क्यों बनाया? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon