सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, मगर आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो ज़रा हटके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंट महान वैज्ञानिक आइंस्टीन की तरह दिख रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि ये बस वायरल वीडियो है. हमारा कोई उद्देश्य नहीं है कि हम महान वैज्ञानिक आइंस्टीन का मज़ाक उड़ाएं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों का दावा है कि इस ऊंट के बाल आइंस्टीन के बाल जैसे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऊंट के बाल खड़े हैं. ऐसा लग रहा है कि ये बाल आइंस्टीन के हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं और धड़ाधड़ इसे शेयर कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर buitengebieden नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा यूज़र ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो हुबहु आइंस्टीन की तरह दिख रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने मज़ाकिए लहजे में लिखा है- ये जानवरों का आइंस्टीन लग रहा है.
Watch Video- बांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर