बेहतर करियर और इनकम के लिए कई भारतीय विदेशों में जा कर सेटल हो गए हैं. ऐसे लोगों के लिए अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देश सबसे कॉमन च्वाइस है. ज्यादा प्रोफेशनल ग्रोथ और फाइनेंशियल सक्सेस के लिए लोग भारत छोड़ कर इन देशों में शिफ्ट हो रहे हैं. एजुकेशन भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है जिस वजह से सैकड़ों भारतीय छात्र बेहतर शिक्षा और रिसर्च के बेहतर मौकों की तलाश में विदेशी विश्वविद्यालयों का रूख करते हैं. हालांकि, इस दौरान कल्चरल एडजस्टमेंट से लेकर होम सिकनेस तक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों को पार कर कई लोग विदेश को ही अपना परमानेंट ठिकाना बना लेते हैं तो वहीं कुछ भारत वापस लौट जाते हैं.
NRI क्यों नहीं लौटते भारत?
इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर NRI के वापस भारत न लौटने के सवाल पर चर्चा तेज है. यूके में रहने वाले एक भारतीय ने अपने रेडिट पोस्ट में एनआरआई के वापस भारत नहीं लौटने के पीछे के कारण को लेकर सवाल किया है. यूजर ने पोस्ट में लिखा, "हमने ऐसे थ्रेड्स देखे हैं जहां लोगों ने यह रेखांकित किया है कि विदेश में रहने पर उन्हें भारत के बारे में क्या याद आता है - सुविधाएं, घरेलू मदद, परिवार, त्यौहार, रहने की सस्ती लागत और बहुत कुछ. ये अधिकांश भाग के लिए सत्य है. तो जो लोग विदेश में बस गए हैं - आपको वापस लौटने से कौन रोक रहा है?"
इसके बाद यूजर ने भारत न लौटने के अपने कारण बताए. उन्होंने यूके में बसने के कारणों के रूप में अच्छे बुनियादी ढांचे, वर्क-लाइफ बैलेंस, जजमेंट फ्री सोसाइटी और कम अपराध दर का हवाला दिया.
Indians abroad - what's stopping you from returning to India?
byu/beer-and-crisps inAskIndia
लोगों ने बताई वजह
इस सवाल पर ढेरों लोगों ने रिएक्ट किया और भारत ने लौटने के पीछे अपने-अपने कारण भी बताए. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "स्वच्छ हवा, पानी, भोजन. कम भ्रष्टाचार. भले ही हम करों का भुगतान करते हैं लेकिन इससे हमारे जीवन को लाभ हो रहा है. नागरिक बोध वाली जनसंख्या. काम करने वाली सरकार. बेहतर कार्य संस्कृति.उच्च जीवन स्तर. लोग दूसरों की जिंदगी में दखल नहीं देते." दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से लोग वापस नहीं लौटना चाहते जिनमें प्रदूषण, बुनियादी ढांचा, कार्य-जीवन संतुलन और कर रिटर्न शामिल हैं. कई लोगों के वापस आने का महत्वपूर्ण कारण परिवार है."