सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने Twitter हैंडल से एक ख़ास ट्वीट किया है. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग हैरान हैं कि आख़िर इतने बड़े स्टार ट्विट के सीईओ एलन मस्क के सामने हाथ क्यों जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी हो रही है. दरअसल, मामला ये है कि ट्विटर पर कई यूज़र्स के ब्लूटिक को हटा लिए गए हैं. विराट कोहली से लेकर कई महान हस्तियों के ट्विटर अकाउंट अब आम हो चुके हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक अवधी भाषा में ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो चुकी है. उन्होंने ट्विटर से उनके अकाउंट पर उनका ब्लू टिक लौटाने की प्रार्थना की है, जो कि काफी रोचक अंदाज में किया गया है. इस ट्वीट को देखकर लोग हंस रहे हैं.
देखें ट्वीट
पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अवधि भाषा शैली का इस्तेमाल किया है. जिसमें लिखा है, ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??"
अमिताभ बच्चन के इस ट्विटर पोस्ट पर यूजर्स ने खूब कमेंट्स भी किए हैं। कोई इसे फेक अकाउंट बता रहा है तो कोई अमिताभ बच्चन की ही फिल्मों के मशहूर डायलॉग से इस पोस्ट पर चुटकी ले रहा है. ख़बर लिखे जाने तक इसे 23 लाख लोगों ने देखा है. 50 हजार से ज्यादा ने लाइक किया है और, 4.5 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है. वहीं इस ट्वीट पर कई मज़ेदार लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
इस वीडियो को भी देखें