जानिए कौन है Gangubai Kathiawadi, डॉन को राखी बांधकर बन गई थीं मुंबई की 'Mafia Queen'

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में दिखाई देंगी. यह फिल्म मुंबई के कमाठीपुरा (Kamathipura) में वेश्यालय की मालकिन गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के जीवन पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कौन है Gangubai Kathiawadi? डॉन को राखी बांधकर बन गई थीं मुंबई की 'Mafia Queen'

अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में दिखाई देंगी, जिसमें वह अलग अंदाज में नजर आएंगी. गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) मुंबई (Mumbai) के कमाठीपुरा (Kamathipura) क्षेत्र में एक वेश्यालय की मालकिन गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के जीवन पर आधारित है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित फिल्म का टीज़र बुधवार को रिलीज हुआ और दर्शकों को यह टीजर काफी पसंद आ रहा है. आलिया भट्ट (Ali Bhatt) की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज डेट भी आ गयी है. फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म हुसैन जैदी की कहानी (Mafia Queens Of Mumbai) पर आधारित है. 

अपनी पुस्तक में, ज़ैदी ने गंगूबाई को एक छोटी महिला के रूप में वर्णित किया है - जो सिर्फ पांच फीट लंबी है, जिनको कमाठीपुरा में बहुत सम्मान मिलता है.

गंगूबाई का जन्म 1940 में गुजरात के काठियावाड़ गांव में गंगा हरजीवनदास के यहां हुआ था. जब वह काफी युवा थी, तो गंगा चुपके से अपने पिता के एकाउंटेंट, रमणिक लाल से शादी करने के बाद अपने घर से भाग गई. दोनों मुंबई पहुंचे, जहां रमणिक ने उसे धोखा दिया और उसे 500 रुपये में बेच दिया.

Advertisement

माफिया क्वींस ऑफ मुंबई में प्रदान किए गए विवरण के अनुसार, गंगा ने अपना मूल नाम छोड़ दिया और गंगू बन गई. एक कठिन शुरुआत के बाद, गंगूबाई फिर उठी. उसको मुंबई के अंडरवर्ल्ड का साथ मिला. गंगूबाई को करीम लाला के संरक्षण में जाना जाता था - जो आज मुंबई के तीन माफिया डोनों में से एक के रूप में बदनाम है. 

Advertisement

ऐसा कहा जाता है कि करीम लाला ने गुंडे से रक्षा करने का गंगूबाई के वादा दिया था, जिसने गंगूबाई का दो बार बलात्कार किया था, उसके बाद गंगूबाई ने करीम लाला को राखी बांधी थी.

Advertisement

गंगूबाई ने कामठीपुरा में एक सेक्स वर्कर के रूप में शुरुआत की और क्षेत्र में कई वेश्यालयों का प्रबंधन किया. उसने "काठियावाड़ी" का उपनाम तब लिया जब उसने कम उम्र में वेश्यालय मैडम बनने के लिए स्थानीय 'घरवाली' के चुनाव जीते. ये चुनाव कामठीपुरा के यौनकर्मियों के बीच रैंक निर्धारित करने के लिए आयोजित किए जाते हैं.

Advertisement

जैदी ने बताया कि गंगूबाई इसीलिए प्रसिद्ध थीं कि वो कभी भी महिलाओं को उनकी इच्छा के बिना सेक्स के इस व्यापार में शामिल नहीं करती थीं. यहां तक कि वो एकलौती ऐसी महिला थीं जिन्होंने अपने धंधे और पैसों से ज्यादा महिलाओं को प्राथमिकता दी.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: हठयोग की असीम साधना, हाथ और पैर की नसें सूख चुकी हैं फिर भी तप जारी