कोरिया के कलाकार ''सुगा'' का स्पॉटिफाई अकाउंट हैक कर भोजपुरी गाना डाल दिया

विश्व प्रसिद्ध रैपर-गीतकार सुगा का स्पॉटिफाई अकाउंट हैक हो गया है.  दावा किया जा रहा है कि इसे एक ‘इंडियन’ ने हैक कर लिया है. सुगा के Spotify अकाउंट पर लोगों को उनके पसंद के गाने मिल जाते हैं. अचानक, एक भोजपुरी गाने बजने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

विश्व प्रसिद्ध रैपर-गीतकार सुगा का स्पॉटिफाई अकाउंट हैक हो गया है.  दावा किया जा रहा है कि इसे एक ‘इंडियन' ने हैक कर लिया है. सुगा के Spotify अकाउंट पर लोगों को उनके पसंद के गाने मिल जाते हैं. अचानक, एक भोजपुरी गाने बजने लगे, जिससे उनके फैंस को समझ में ही नहीं आया कि आखिर ये हुआ क्या. लोगों को लगा कि ये कोई नया ट्रैक है, मगर मामला ही कुछ अलग था. सोशल मीडिया पर ये ख़बर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. इस ख़बर को लेकर लोग ट्वीट कर रहे हैं.

वीडियो देखें

हम इस गाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. ये सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यही गाना हैक करने के बाद एड किया गया था.

सुगा के Spotify खाते में मूल और साथ ही रीमिक्स ट्रैक शामिल हैं जिनमें ‘माई यूनिवर्स – सुगा रीमिक्स', ‘ब्लूबेरी आइज़', अन्य शामिल हैं. एक यूज़र ने लिखा है- हो सकता है कि स्पोटिफाई की गलती से ऐसा हुआ हो.

Advertisement

इस ख़बर पर हर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसके चर्चे बहुत ही ज़्यादा हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration Speech: 'America का स्वर्ण काल..' शपथ लेते ही ट्रंप ने दुनिया को हिला डाला