कौन हैं PK Rosy, जिसका डूडल बनाया गया है, गूगल ने ख़ास तरीके से याद किया

सोशल मीडिया पर काफी लोगों कों रोज़ी के बारे में पता चला है. गूगल ने जिस पोस्ट को शेयर किया है, उसपर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हमें इनके बारे में पहले जानकारी नहीं थी. गूगल के कारण ही हमें पता चला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

PK Rosy Birth Anniversary: हरेक ख़ास मौके पर गूगल अपने प्रशंसकों के लिए एक ख़ास डूडल बनाता है. लोग इस खास डूडल को देखकर लोगों को याद करते हैं. आज भी गूगल ने ख़ास डूडल बनाया है. इस डूडल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. दरअसल, गूगल ने जिसका डूडल बनाया है उनका नाम PK Rosy है. ये मलयालम सिनेमा की पहली महिला एक्ट्रेस थीं. उनकी आज 120वीं बर्थ एनिवर्सरी है.

देखें डूडल

1903 में आज के ही दिन रोज़ी का जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था.  इनकी कहानी आज भी कई लोगों को प्रेरणा देती है. PK Rosy अपने समय की बहुत ही ख़ास एक्ट्रेस थीं. उनकी एक्टिंग के कारण लोग उन्हें जानते हैं. पीके रोज़ी 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म 'विगाथाकुमारन' की लीड फीमेल थीं. मलयालम सिनेमा की पहली महिला एक्ट्रेस के बारे में लोगों को डूडल के कारण ही पता चला है.

सोशल मीडिया पर काफी लोगों कों रोज़ी के बारे में पता चला है. गूगल ने जिस पोस्ट को शेयर किया है, उसपर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हमें इनके बारे में पहले जानकारी नहीं थी. गूगल के कारण ही हमें पता चला है.

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav ने पिता Lalu Yadav के लिए PM Modi और Amit Shah से क्यों मांगी मदद? | BREAKING | TOP