कौन है 'गोवा'? जो रतन टाटा के साथ अटेंड करता है मीटिंग्स, कभी सड़कों पर आवारा घूमता था

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को भला कौन नहीं जानता है? पॉजीटिव सोच (Positive Attitude) रखने वाले रतन टाटा को कुत्तों (Story of Goa) से बहुत ही ज़्यादा लगाव है. स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) से वे बहुत ही ज़्यादा प्रेम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को भला कौन नहीं जानता है? पॉजीटिव सोच (Positive Attitude) रखने वाले रतन टाटा को कुत्तों (Story of Goa) से बहुत ही ज़्यादा लगाव है. स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) से वे बहुत ही ज़्यादा प्रेम करते हैं. स्ट्रीट डॉग्स के लिए उन्होंने मुंबई में टाटा ग्रुप (Tata Group) के ग्लोबल हेडक्वार्टर में एक विशेष केनेल बनाया गया है. इन डॉग्स में रतन टाटा "गोवा" (Goa) नाम के डॉग से बहुत ही ज़्यादा लगाव है. गोवा दिन-भर रतन टाटा के ऑफिस में ही बिताता है. रतन टाटा उसे अपनी सभी मीटिंग्स में साथ रखते हैं. अभी हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) की संस्थापक और सीईओ करिश्मा मेहता ने एक पोस्ट के ज़रिए लोगों को गोवा और रतन टाटा के बीच के स्नेह के बारे में बताया है. करिश्मा मेहता ने लिंक्डइन पर ये पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रही है.

पोस्ट देखें

लिंक्डइन पोस्ट में करिश्मा ने बताया कि वह रतन टाटा के ऑफिस गई थीं. उसी दौरान उनकी मुलाक़ात गोवा के साथ हुई थी. मामला, बस इतना था कि करिश्मा रतन टाटा का इंटरव्यू लेने गई थीं. वहीं उन्हें गोवा के बारे में पता चला. शुरुआत में तो करिश्मा को डर लगा क्योंकि वो कुत्तों से बहुत ही ज़्यादा डरती हैं. रतन टाटा के कार्यकारी सहायक शांतनु नायडू को जब ये जानकारी मिली तो उन्होंने रतन टाटा को ये बात बताई.

रतन टाटा ने उनकी बात सुन कर पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है? उसके बाद रतन टाटा ने गोवा को समझाया कि वो तुमसे डर रही है. ये सुनकर गोवा वहां से चला गया. अपनी पोस्ट में करिश्मा ने जानकारी दी कि 30-40 मिनट तक गोवा फिर नहीं आया. 

Advertisement

हाल ही में रतन टाटा ने एक बार गोवा के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने गोवा को अपना "कार्यालय साथी" कहा था. रतन टाटा के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, गोवा पहले एक स्ट्रीट डॉग था, जो उन्हें गोवा शहर में सड़क पर घूमते हुए मिला था. जब गोवा छोटा था तभी रतन टाटा उसे अपने ऑफिस ले आए. फिर उसकी देखभाल की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan