जब बैले डांस करने स्‍टेज पर नन्‍ही बेटी के साथ पहुंचे लंबे चौड़े डैड, cute जोड़ी बन गई दर्शकों की फेवरेट

cute ballet dance Video: इस वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक बैले डांस शो में स्‍टेज पर बच्‍ची के साथ काले कपड़ों में लंबे चौड़े डैड नजर आ रहे हैं. यकीन मानिए, इस डांस वीडियो को देखकर आप भी बिना मुस्कुराए नहीं रह पाएंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

cute ballet dance Video:  आमतौर पर जब बात बैले डांस (Ballet Dance) की बात आती है तो स्‍टेज पर क्यूट ड्रेस में लड़कियों को ही इमेजिन किया जाता है. लेकिन क्‍या हो अगर एक लंबा-चौड़ा मर्द बैले डांस के शो में स्‍टेज पर डांस करता दिखे और वो भी डांसिंग ड्रेस में.  हाल ही में सोशल मीडिया (Social media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो सुनने में फनी लग सकता है, लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और यकीन मानिए आपको उस डैड पर प्राउड फील होगा.

क्‍या है वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बैले डांस स्कूल का स्‍टेज शो हो रहा है. क्रिसमस के अवसर पर हो रहे इस डांस शो में छोटे छोटे बच्‍चे पार्टिसिपेट कर रहे हैं. छोटी बच्चियों के साथ उनके पैरेंट्स खास तौर पर मांएं पार्टनर बनी हैं और तैयार होकर स्‍टेज पर आई हैं. लेकिन लोग तब दिल थाम लेते हैं जब स्‍टेज पर सबसे पहले एक लंबे चौड़े डैड की इंट्री अपनी छोटी सी बेटी के साथ होती है. बड़ी सी दाढ़ी और सिर पर बिना बाल के यह डैड काले रंग का बैले ड्रेस भी पहने हैं जिनकी कमर पर काले रंग का फर वाला स्कर्ट भी है. वह एक परफेक्ट पार्टनर की तरह अपने नन्हे पार्टनर यानी बेटी का साथ देने के लिए हर वो स्‍टेप कर रहे हैं जो अन्‍य कपल्‍स कर रहा है. 1 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो में क्यूटनेस की हद देखी जा सकती है.

इसलिए खास है पिता-बेटी का रिश्ता

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है परफेक्‍ट डैड. यही नहीं, कमेंट में लोगों ने डॉटर और डैड के रिश्‍ते पर काफी कुछ इमोशनल लिखा है. किसी ने लिखा है कि ‘वह एक पिता हैं और एक पिता अपनी बेटी के लिए हर चीज कर सकता है, भले ही उन्‍हें फनी सिचुएशन में भी जाना पड़े.' वीडियो को 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax