सब क्या सोचेंगे ? लव मैरिज के बाद पहले दिन दुल्हन से हुई ये गलती, फिर घरवालों ने किया कुछ ऐसा, Video पर लोग लुटा रहे प्यार

मशहूर जोड़े @kushalkikhushi द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में दुल्हन की शादी के बाद पहले दिन के इस हल्के-फुल्के पल को शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी के बाद हर दुल्हन चाहेगी ऐसा दिन, Video देख आप भी हो जाएंगे खुश

शादी के बाद ससुराल में पहला दिन हर दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. खुशी से ज्यादा घबराहट और संकोच होता है कि कहीं कोई कमी न रह जाए या किसी को कुछ बुरा न लगे. इसी उधेड़बुन को दिखाया एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. मशहूर जोड़े @kushalkikhushi द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में दुल्हन की शादी के बाद पहले दिन के इस हल्के-फुल्के पल को शेयर किया गया है.

शादी के बाद पहला दिन

‘लव मैरिज के बाद पहला दिन' टाइटल वाले वायरल क्लिप में, महिला सुबह 8 बजे अपने पति को बेचैनी से जगाती हुई दिखाई दे रही है, और उसे उठने के लिए कह रही है. जब वह वापस सोने को कहता है, तो वह चिंता के साथ जवाब देती है, “सब क्या सोचेंगे?” फिर वह नहाने चली जाती है और साड़ी पहनने की कोशिश में लग जाती है, जबकि उसका पति कुछ कंफर्टेबल पहनने का सुझाव देता है. लेकिन फिर वह खुद उसकी साड़ी पहनने में मदद करता है.

बाद में, रसोई में, घबराई हुई नई दुल्हन शीरा (सूजी का एक मीठा व्यंजन) बनाने की कोशिश करती है, उसे चिंता होती है कि यह अच्छा नहीं बनेगा. दूल्हा उसे मुस्कुराते हुए आश्वस्त करता है, और कहता है कि ज़रूरत पड़ने पर वे हमेशा स्विगी से ऑर्डर कर सकते हैं. जब मेहमान आते हैं, तो उसकी सास उसे बहू नहीं बल्कि अपनी 'बेटी' बताती है. वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है, जो एक नई नवेली बहु की उलझनों को बखूबी दिखाता है.

देखें Video:

जमकर बरसे लाइक्स

इस वीडियो को 114 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, 900,000 लाइक और हज़ारों कमेंट मिले. एक यूजर ने कमेंट की, "मुझे ऐसी सास कहां मिल सकती है?" एक महिला यूजर ने लिखा, भाई क्यों एक्सपेक्टेशन बढ़ा रहे हो मेरी, हालांकि बहुत ही प्यारा है. वहीं एक अन्य ने लिखा, थोड़ा फिल्मी है रियल लाइफ में कहां ऐसा होता है.

ये भी पढ़ें: मज़ेदार या खतरनाक ? फन पर भालू वाली टोपी लगाए दिखा किंग कोबरा, छेड़ रहा था पास बैठा शख्स, अचानक उछला सांप और फिर...

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi करेंगे देश का सबसे मॉडर्न सरकारी दफ्तर का उद्घाटन; देखें Kartavya Bhavan की पहली तस्वीरें