वाह छोरे क्या दर्द हैं आवाज में...गा गाकर कबाड़ खरीदते फेरी वाले को देख छूटी लोगों की हंसी

इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहे एक कबाड़ी वाले के वीडियो को देखने के बाद लोग ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में हाथ में माइक लेकर बॉलीवुड का एक मशहूर सैड सॉन्ग गाकर कबाड़ खरीदते इस लड़के की दर्द भरी आवाज लोगों को अपनी ओर खींच रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाना गाते हुए कबाड़ खरीदता है ये शख्स, लोग हो गए इंप्रेस

अपनी-अपनी गलियों में हम सबने कभी न कभी फेरी वाले और कबाड़ी वालों को आवाज लगाते हुए जरूर सुना होगा. हालांकि, उनमें से शायद ही कोई लंबे समय तक याद रहता हो, लेकिन आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक कबाड़ी वाले के वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. हाथ में माइक लेकर बॉलीवुड का एक मशहूर सैड सॉन्ग गाकर कबाड़ खरीदते इस लड़के की दर्द भरी आवाज लोगों को अपनी ओर खींच रही है.  

प्यार में बर्बाद आशिक अब कबाड़ी वाला...

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'पांडेय जी ओएक्स' नाम के एक अकाउंट से कबाड़ी वाला कॉमेडी वीडियो कैप्शन के साथ शेयर वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. चंद सेकेंड के इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्यार में बर्बाद आशिक अब कबाड़ी वाला लिखा हुआ है. वायरल वीडियो के ज्यादातर व्यूअर्स इस टैगलाइन से सहमत दिखते हैं. वीडियो में पुरानी मोपेड कबाड़ के बदले बर्तन देने का काम करने वाला लड़का 'तेरे नाम' फिल्म का 'ये प्यार में क्यूं होता है...' गा-गाकर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो

कुछ यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल, कुछ ने खाया तरस

इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को अब तक 83 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद और लगभग 71 हजार लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं सैकड़ों यूजर्स ने इसके कमेंट सेक्शन में सिंगर फेरी वाले की तारीफ के पुल बांधे हैं. कुछ नौजवान यूजर्स ने अपने कमेंट में गायक लड़के पर तंज किया है, तो कुछ उसकी स्थिति पर तरस खाते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'वाह छोरे क्या दर्द है तेरी आवाज में.'

'भाई नहीं गा रहा है बस लिप्स मैच कर रहा है'

वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हुनर सड़कों पर तमाशा करता है किस्मत महलों में राज करती है.' तीसरे यूजर ने सिंगर पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'भाई नहीं गा रहा है बस लिप्स मैच कर रहा है. एक्टिंग तो देखो भाई की गजब भाई बहुत अच्छी एक्टिंग की.' चौथे यूजर ने लिखा, 'लगता है भाई अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के मोहल्ले में आ गया'

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!