तस्वीर में जो शख्स दिख रहे हैं उनका नाम क्या है? बिहार से गहरा है रिश्ता

तस्वीर में मुस्कुराते हुए जो शख्स दिख रहे हैं, उनका नाम डॉक्टर राजेद्र प्रसाद है. हमें पता था कि आप ट्वीट देखकर नाम पता कर लेंगे. इसलिए हमने नाम बता दिया. इस तस्वीर को राष्ट्रपति भवन के यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत के पहले राष्ट्रपति भी रह चुके हैं.
नई दिल्ली:

यूं तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होती रहती है. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर पुरानी है. इस तस्वीर को देखकर बताना है कि तस्वीर में जो शख्स दिख रहे हैं उनका क्या नाम है? वैसे पहचानना इतना भी मुश्किल नहीं है, बस दिमाग पर ज़ोर डालना है और बताना कि ये शख्स कौन हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये भारत के पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं और इनका नाता बिहार से है. अब समझ में आ गया हो तो कमेंट बॉक्स में जाकर हमें बताएं. एक और बात गूगल में सर्च ना करें. ईमानदारी से जवाब दें.

तस्वीर देखें

तस्वीर में मुस्कुराते हुए जो शख्स दिख रहे हैं, उनका नाम डॉक्टर राजेद्र प्रसाद है. हमें पता था कि आप ट्वीट देखकर नाम पता कर लेंगे. इसलिए हमने नाम बता दिया. इस तस्वीर को राष्ट्रपति भवन के यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रही है.

इस तस्वीर को @RBArchive राष्ट्रपति भवन अर्काइव्स से शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर उस समय के राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की है. दशहरा के मौके पर एक बच्ची राष्ट्रपति को टीका लगाकर बधाई दे रही थी. इस तस्वीर को 19 अक्टूबर 1953 को खींची गई थी. वायरल हो रही इस तस्वीर को 900 से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर सैंकड़ों लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

देखें वीडियो- नौसेना में जल्द शामिल होगा ड्रोन 'वरुण', जानिए क्या है खासियत ?

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit