Difference Between Jalebi and Imarti: जलेबी और इमरती के बीच में क्या अंतर होता है. दोनों एक जैसी ही होती है, स्वाद में लगभग एक ही है, फिर भी इन्हें कई और चीज़ें हैं, जो अलग बनाती हैं. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने सोशल मीडिया यूज़र्स एक सवाल का जवाब पूछा. दरअसल, शख्स ने ट्विटर पर इमरती और जलेबी की तस्वीर डालते हुए पूछा कि दोनों के बीच में क्या अंतर हैं? सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है, लोग इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. कुछ यूज़र्स इस सवाल का मज़ेदार ढंग से जवाब दे रहे हैं.
देखें तस्वीर
जलेबी और इमरती के बीच क्या अंतर है? @IndianArtHistory नाम के ट्विटर यूज़र ने जब सोशल मीडिया पर इस सवाल का जवाब लोगों से पूछा तो इसपर मज़ेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दोनों के बीच में कई समानताएं हैं. दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं.
देखें ट्वीट
जलेबी मैदे से बनती है और इमरती उरद से. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दोनों में कोई अंतर नहीं है, दोनों खा जाओ!
एक अन्य यूज़र ने मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा है- जलेबी और इमरती के बीच के अंतर को अच्छे से समझिए.
वैसे देखा जाए तो जलेबी को देखा-देखी ही इमरती को बनाया गया, लेकिन इन दोनों में एक बड़ा अंतर है. ये दोनों भले ही एक जैसी दिखें, लेकिन होती अलग-अलग हैं. सबसे बड़ा अंतर है कि जलेबी को मैदे से बनाया जाता है और इमरती को उड़द की दाल से बनाया जाता है. वैसे आपको क्या लगता है, कौन सी मिठाई ज्यादा टेस्टी होती है?