Video देख चकराया यूजर्स का सिर! किस फ्लोर के लिए कौन सी हैं सीढ़ी समझना हुआ मुश्किल

Weirdest Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रही बिल्डिंग के अंदर बने एक स्ट्रक्चर को देखकर लोगों का दिमाग चकरा रहा है. यूजर्स वीडियो देखने के बाद यह नहीं समझ पा रहे हैं कि, इसकी शुरुआत कहां से हुई है और ये खत्म कहां जाकर हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

वैसे तो इंजीनियर्स नायाब और आलीशान इमारतों व मुजस्समों को बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी-कभार उनसे कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जो उन्हें हंसी का पात्र बना देती है. हाल ही में ऐसा ही कुछ आजकल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. एक बिल्डिंग के अंदर बने एक स्ट्रक्चर को देखकर देखने वाले यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई है और ये खत्म कहां जाकर हो रहा है.

क्या है मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक निर्माणधीन बिल्डिंग के अंदर सीढ़ियों का अजीब सा स्ट्रक्चर नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोगों को यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि, इस पर चढ़ना कहां से है और उतरना कहां से है. न ही ये समझ आ रहा है कि, ये कहां से शुरू होकर कहां खत्म हो रही हैं. इस बीच जो व्यक्ति इन अजीबों-गरीब सीढ़ियों का वीडियो बना रहा है, वो पूरी सीढ़ियां उतरने से पहले ही, बीच से दूसरे फ्लोर के लिए ली जाने वाली सीढ़ियों पर कूदता हुआ नजर आ रहा है. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो के मजे ले रहे हैं लोग 

इस वीडियो को civilengineering नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सीढ़ियों के इस अजीबोगरीब स्ट्रक्चर पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि, 'जब आपका दोस्त इंजीनियर बन जाए.' तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, 'डुप्लेक्स अपार्टमेंट के लिए ये सीढ़ियां विभाजित मंजिल हैं.' इस बीच एक तीसरे व्यक्ति ने मजेदार कमेंट लिखते हुए कहा कि, 'सीढ़ियों वाली क्लास के दिन इंजीनियर शायद बंक पर था.


जान्हवी कपूर ने रेड कार्पेट पर पीले आउटफिट में लूटी महफिल

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: वोट वाले दिन Lalu Yadav ने क्यों बोला चुनाव का ये कोडवर्ड | Bihar News