टॉयलेट से झांकता दिखा खौफनाक जीव, वीडियो देख लोगों की डर के मारे निकली चीखें

वीडियो में एक टॉयलेट के अंदर से खौफनाक जीव झांकता नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crocodile in toilet viral video: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसे देखकर आपकी भी डर के मारे चीखें निकल जाएंगी. वीडियो में एक टॉयलेट के अंदर से खौफनाक जीव झांकता नजर आ रहा है. वो बार-बार बाहर आता है और फिर छिपकर टॉयलेट के अंदर चला जाता है. 

टॉयलेट के अंदर से निकला अजीबोगरीब जीव (Weird creature in toilet video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कमोड के अंदर से एक जीव सिर बाहर निकलता है और फिर वापस अंदर छिप जाता है. इस दौरान वो सांप की तरह बार-बार जीभ बाहर निकालता हुआ भी दिखाई पड़ता है. अक्सर देखा जाता है कि, सीवर लाइन के रास्ते टॉयलेट के पाइप में जीव घुस जाते हैं और धीरे-धीरे रेंगते हुए बाथरूम तक चले आते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

यहां देखें वीडियो

टॉयलेट के अंदर दिखा मगरमच्छ (crocodile in toilet)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @david0ff_01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 26 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में ध्यान से देखने पर यह जीव मगरमच्छ का बच्चा लग रहा है, लेकिन वीडियो देख चुके कुछ लोगों का कहना है कि, ये मॉनिटर छिपकली का बच्चा भी हो सकता है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'वो मगरमच्छ का बच्चा लग रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो नए तरह का खौफ है.'

ये भी देखें: Weather Update: गर्मी का कहर बरकरार, झुलस रहे भारत के कई राज्य

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर