सड़क पर दौड़ती दिखी अजीबोगरीब बाइक, वीडियो देख छूटी लोगों की हंसी

सोशल मीडिया पर बाइक के साथ हुए एक अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि, आखिर इसकी जरूरत क्या थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मोटरसाइकिल में लगा दिया साइकिल का पहिया, स्पीड देख हंस पड़े लोग.

Bicycle Tyre Fit In Bike: दुनियाभर में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है. कोई अपने देसी जुगाड़ और टैलेंट से लोगों को चौंका देता है, तो कोई अपने अतरंगी जुगाड़ से लोगों का हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर देता है, जिसे देखकर लोग कई बार ये पूछते भी हैं कि, आखिर इसकी जरूरत क्या थी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक चलाता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, बाइक का आगे का टायर मिसिंग है, जिसकी जगह साइकिल का टायर लगाया गया है, इस अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट को देखकर लोग हैरान है. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स अतरंगी बाइक चलाता नजर आ रहा है, जिसके आगे की पहिए की जगह साइकिल के टायर ने ले ली है. वीडियो देख चुके लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और हंस-हंस कर लोटपोट भी हो रहे हैं. ऐसा कोई पहली बार नहीं है, जब बाइक के साथ इस तरीके का अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट हुआ हो. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर सामने आते रहे हैं, जो कई बार सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स देसी जुगाड़ भिड़ाकर बाइक पर ही कार वाली फीलिंग लेता नजर आया था. दरअसल, शख्स ने बाइक पर हैंडल की जगह कार कार स्टीयरिंग लगा दिया है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mrhifixyz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यूं तो इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो देखे जा चुके हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया यह वीडियो यकीनन बेहद हैरान कर देने वाला है.

Featured Video Of The Day
Putin के विमान को Alaska से Escort कर ले गए US F-22 Fighter Jets | Trump Putin Alaska Meeting