पहले नहीं देखी होगी दूल्हे की ऐसी कार, फूल-माला नहीं मिर्ची-बैंगन से किया गया डेकोरेट, लोगों ने ली मौज

बारात लेकर निकली इस कार का डेकोरेशन देखकर लोग पलकें झपकाना भूल गए. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल हो रही सब्जियों से सजी ये दूल्हे की कार

सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए लोग कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जो यहां यूजर्स का ध्यान खींच सके. कुछ ऐसा जो आम लोगों से अलग हो और अपने आप में कुछ यूनिक हो, लेकिन कुछ यूनिक और हटके करने के चक्कर में कभी-कभी लोग कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसे देखने वालों की हंसी फिर रोके नहीं रुकती. शादी के लिए तैयार एक दूल्हे की कार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. बारात लेकर निकली इस कार को देखकर एक मिनट के लिए लोग हक्के-बक्के ही रह गए. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

मिर्ची से सजाई कार

वीडियो को cars_mixcher_page नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. आमतौर पर दूल्हे की कार को फूलों से सजाया जाता है, लेकिन वीडियो में दिख रही इस कार को फूलों से नहीं, बल्कि फलों और सब्जियों से सजाया गया है. सबसे पहले तो कार में हरी मिर्ची लगाई गई हैं. इसके अलावा बैंगन और केले से भी इस कार को सजाया गया है. इस कार को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी ये पूछने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये माजरा क्या है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'इतना यूनिक भी नहीं होना भाई..'

वीडियो पर 40 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये फ्री वाली मिर्ची है क्या.' दूसरे ने लिखा, 'लगता है सब्जी वाले की बारात है.' वहीं तीसरे ने कमेंट किया, 'भाई इतना यूनिक भी नहीं होना है.' वहीं कई सारे लोगों ने लाफिंग इमोजी बनाते हुए अपने दोस्तों को टैग किया.

Advertisement

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
कैंपस में छात्रा के साथ Rape, Police ने निकाली आरोपी की Crime कुंडली