इस खतरनाक पौधे का लाल मिर्च ने किया बुरा हाल, देखें वायरल Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे अजीबोगरीब पौधे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो जानवरों की तरह ही अपना शिकार ढूंढता है. वीडियो देखने के बाद एक मिनट के लिए आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Carnivorous Plant Viral Video: प्रकृति अपने अंदर कई ऐसी चीजें समेटे हुए है, जिन्हें देखने के बाद भी शायद उस पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा. सोशल मीडिया पर ऐसे तो रोजाना कई वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो (Videos) ऐसे होते हैं, जो अंचभित कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सिर्फ जानवर (Animals)ही नहीं, बल्कि दुनिया में कुछ ऐसे पौधे (Plant) भी हैं, जो जानवरों की तरह अपना शिकार ढूंढते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अजीबोगरीब पौधा देखा जा रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

यूं तो दुनिया में पौधों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, इनमें से कुछ मांसाहारी यानी कार्निवोरस पौधे (Carnivorous Plant) भी होते हैं, जो हमेशा अपने शिकार की तलाश में रहते हैं. ज्यादातर पौधे कीड़े-मकौड़े (Insects) पर अटैक करे, उन्हें अपना भोजन बना लेते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो अपने एक ही डंक से इंसान की जिंदगी भी खतरे में डाल सकते हैं. हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक कार्निवोरस पौधे मुंह खोले नजर आ रहा है. इस बीच उसके मुंह में एक लाल मिर्च रख दी जाती है, जिसके बाद लाल मिर्च का स्वाद चखते ही पौधे की हालत खराब हो जाती है.

Advertisement

वीडियो में आप आगे देखेंगे की लाल मिर्च (Red Chilli) दबाते ही पौधा देखते ही देखते पूरी तरह से काला पड़ जाता है. इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स (Social Media Users) भी हक्के-बक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों द्वारा यह वीडियो पसंद किया जा चुका है. वहीं वीडियो पर लाइक और कमेंट्स (Comment Section) का सिलसिला अभी भी जारी है. 

Advertisement

* ""डिग्री लेने स्टेज़ पर पहुंचे पिता को तुतलाते हुए बेटी ने दी बधाई, Viral हो रहा Video
* 'VIDEO: कभी देखी है तैरती 'बिरयानी', भगोने के साथ खुद ही जा रही हैं डिलीवर होने!
* "स्कूल जाने के लिए अपनी जान पर खेलती नजर आई बच्ची, VIDEO देख कांप उठेगी रूह

Advertisement

देखें वीडियो- आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर अनारकली कुर्ते में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh के अंतिम विदाई पर PM Modi समेत Amit Shah और Rajnath Singh ने दी श्रद्धांजलि