Falling Bear Math Question: हर टीचर का पढ़ाने का अपना तरीका होता है. सोशल मीडिया के जमाने में कई टीचर्स अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कमाल के वीडियो में एक टीचर गणित के एक अजीबोगरीब सवाल को भी पल भर में हल करता नजर आ रहा है. मास्टर जी की इस कमाल की ट्रिक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी भौचक्के रह गए हैं. वीडियो में मार साहब देखते ही देखते किसी ऊंचे जगह से गिरे भालू का रंग बताते नजर आ रहे है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, कैसे एक टीचर गणित के समीकरण का उपयोग करते हुए 'गिरते हुए भालू' का रंग बता रहा है. वीडियो में टीचर के सामने एक सवाल होता है कि, 'एक भालू √2 सेकंड में 10 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. भालू का रंग क्या है?' वीडियो में आगे टीचर इस सवाल को कुछ सेकड में सॉल्व कर देता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिमाग चकरा रहा है. सवाल को हल करते हुए टीचर कहता है कि, 'गुरुत्वाकर्षण की कैलकुलेटेड वैल्यू पृथ्वी के ध्रुवों पर महसूस किए गए गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर है, इसलिए निस्संदेह भालू एक ध्रुवीय भालू है. यही वजह है कि, भालू सफेद रंग का होगा.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @midnightmmry नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. महज 38 सेकड के इस वीडियो को अब तक 113.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर कमाल की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हां, उन्होंने इसे हल किया और उत्तर था G=10 और ध्रुवीय क्षेत्र में G=10, इसलिए भालू का रंग सफेद है.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा वह मजाक कर रहा है लेकिन आदमी ने सचमुच इसे हल कर दिया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सफेद, ध्रुवीय भालू. धुव्रों पर G का मान 10 होता है. लगभग 10 साल पहले जब मैंने इस प्रश्न को हल किया था, तो मैंने लाल रंग बताया था. क्योंकि, मुझे लगा कि 10 मीटर ऊंचाई से गिरने के बाद भालू जख्मी होकर ज्यादातर खून से भीग गया होगा. टीचर मेरे जवाब से प्रभावित थे, लेकिन कैलकुलेशन में कॉमन सेंस हावी थी.' वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे टीचर का नाम निखिल आनंद बताया जा रहा है, जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर IIT-JEE और NEET की तैयारी कराते हैं. इसके साथ ही विज्ञान, गणित और अन्य विषय भी पढ़ाते हैं.