Watch: सास-बहू के इस रिश्ते ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, देखने वाले देखते रह गए Video

इंटरनेट पर सास-बहू की इस जोड़ी का वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सास अपनी नई नवेली बहू की साड़ी ठीक करती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Watch: सास-बहू के इस रिश्ते की सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, जानिए क्यों वायरल हो रहा है Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों सास-बहू का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई सास-बहू की इस जोड़ी का कायल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सास अपनी नई नवेली बहू की साड़ी ठीक करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वहीं यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो सास-बहू से जुड़ा हुआ है. वीडियो में एक नई नवेली बहू अपने परिवार के किसी शख्स की शादी में शारीक होने आई है. इस दौरान बहू की साड़ी की प्लेट्स खराब हो जाती है, जिसे उसी की सास जमीन पर बैठकर ठीक करती नजर आ रही है. इस बीच सास बहू से पूछती है कि साड़ी का किनारा तो ठीक से बना है ना.. जिसके जवाब में बहू मुस्करा देती है.

Watch Video: मॉडर्न टेक्नोलॉजी का कमाल, देखते ही देखते खड़ा कर दिया दो मंजिला घर

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'अशी शर्मा' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सासू मॉं.' इंटरनेट पर यह वीडियो हवा की तरह फैल गया है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स वीडियो को देख जी भर कर रिएक्शन दे रहे हैं.
 

देखें वीडियो- करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर

Featured Video Of The Day
Shibu Soren Funeral: शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देते समय भावुक हुए Champai Soren | Hemant |NDTV
Topics mentioned in this article