VIDEO: आंध्र प्रदेश के एक गांव में दिखे बाघ के 4 शावक, अब मां की तलाश में जुटीं वन विभाग के 300 कर्मियों की टीम

4 Tiger Cubs Found In Andhra House: हाल ही में सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के एक गांव में मिले बाघ के चार शावकों का वीडियो तेजी से वायरल है. राज्य के नांदयाल जिले पेड्डा गुम्मदापुरम गांव में बाघ के चार शावकों के देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ग्रामीणों को खेत में मिले बाघ के 4 शावक

Four Tiger Cubs Found Near Andhra Village: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक गांव में बाघ के चार शावकों के देखे जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, नांदयाल जिले (Nandyal District) के पेड्डा गुम्मदापुरम (Pedda Gummadapuram) गांव के निवासियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्होंने बाघ के चार शावकों (Tiger Cubs) को देखा. शावकों को देखने के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी. इस बीच ग्रामीणों ने मिलकर बाघ के सभी शावकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बाघ के शावकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नांदयाल जिले के पेड्डा गुम्मदापुरम गांव में बाघ के चार शावकों को देखे जाने के बाद, उन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि, बाघ के 4 शावक को खेत से टोकरे में डालकर गांव लाया गया. बाघ के शावकों ग्रामीणों में दहशत का माहौल है क्योंकि, उनका मानना है कि शावक की मां शावकों की तलाश में गांव में आ सकती है

Advertisement

शावकों को अपने कब्जे में लेने वाले वन अधिकारियों का कहना है कि, बाघिन अपने शावकों को छोड़कर भोजन की तलाश में गई होगी. शावकों की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं अब वन विभाग की टीम बाघिन को खोज रहे हैं और शावकों को उसके करीब के क्षेत्र में छोड़ने की योजना बना रहा हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story