शख्स ने समोसे के ऊपर डाल दी आइसक्रीम और चॉकलेट सॉस, डिश को देख बोले लोग- तौबा-तौबा इसने तो सारा मूड खराब कर दिया

आपने पहले समोसा तो कई बार खाया होगा, लेकिन समोसे के ऊपर आइसक्रीम डालकर शायद पहले न खाया हो. वीडियो में शख्स समोसे के ऊपर आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप भी डाल देता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पहले नहीं देखी होगी समोसे वाली आइसक्रीम, वायरल हो रहा वीडियो.

खाने पीने के शौकीन यानी फूडीज फूड आइटम्स के साथ लगातार कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. कभी गुलाब जामुन के साथ कोई आइसक्रीम परोसता है, तो कोई मैगी का डोसा बनाकर सर्व करता है. एक ऐसे ही अजीबोगरीब डिश का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान है. आपने पहले समोसा तो कई बार खाया होगा, लेकिन समोसे के ऊपर आइसक्रीम डालकर शायद पहले न खाया हो. वीडियो में शख्स समोसे के ऊपर आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप भी डाल देता है. सोशल मीडिया पर इसे देख लोग मुंह सिकोड़ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर oodie_tshr नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक शख्स समोसे को बीचों बीच से काटता है और उसके एक हिस्से को पहले प्लेट में रखता है और उसके ऊपर वह वनीला आइसक्रीम डालता है. इसके साथ ही वह आइसक्रीम की एक और स्कूप रखता है और आधे बचे समोसे को उसके ऊपर रख देता है. इसके ऊपर से वह चॉकलेट सिरप डालता है. हालांकि, समोसे के अंदर आलू नहीं, बल्कि चॉकलेट केक भरा नजर आता है.

Advertisement

लोगों ने भगवान को किया याद

इस अजब-गजब डिश को देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान ये सही टाइम है नीचे आने का.' दूसरे ने लिखा, 'भाई आप फिनाइल डालना भूल गए.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग सजा है.' एक यूजर ने लिखा, 'सीधा नर्क जा सकता है इसको बनाने वाला.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'तौबा-तौबा इसने तो सारा मूड खराब कर दिया.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल ने फिर किया Ceasefire का उल्लंघन, हमले में 22 की मौत | News Headquarter