VIDEO: बुजुर्ग महिला का कमाल, 98 साल की उम्र मे पूरी की 5 किमी की रेस, हासिल किया पहला स्थान!

Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में 98 साल की एक बुजुर्ग महिला ने 5 किलोमीटर की रेस को सिर्फ 59 मिनट और 6 सेकेंड में पूरा कर लिया. इसी के साथ वो अपनी एज ग्रुप में पहले स्थान पर रहीं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

98 Year Old Woman completes 5 Kilometer Race: कहते हैं न मन में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो बाधाएं अपने आप दम तोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर इस बात को सच करते कई वीडियोज आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर बहुत कुछ कर गुजरने की सीख मिलती है. आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि, उम्र सिर्फ एक संख्या मात्र है. बहुत से लोग बढ़ती उम्र के बाद जीवन की परिस्थितियों से हार मानने लगते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने जज्बे के जरिए खुद की जिंदगी को संवार लेते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है, जिनके जज्बे को देखकर आप भी सलाम भी करेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में 98 साल की एक बुजुर्ग महिला ने 5 किलोमीटर की रेस को सिर्फ 59 मिनट और 6 सेकेंड में पूरा कर लिया. इसी के साथ वो अपनी एज ग्रुप में पहले स्थान पर रहीं. इन अमेरिकी महिला का नाम Betty Lindberg बताया जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में पब्लिक्स एटलांटा में रेस को पूरा कर विजेती बनीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला के फिनिश लाइन पार करते ही लोग जोर-जोर से तालियां बजाकर उनका स्वागत करने लगे. इस दौरान महिला अपने हाथ में बंधी घड़ी में समय देखती नजर आईं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. लाइक करने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी शामिल हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'Betty एक लेजेंड हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये अब तक का सबसे बेस्ट वीडियो है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump America में मारेंगे बाजी! Kamala Harris के हाथ रहेंगे खाली?