इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का समय ठीक नहीं चल रहा है. वो लगातार रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं. अभी हाल ही में उनकी कप्तानी भी चली गई है. ऐसे में उनके फैंस बहुत ही हताश नज़र आ रहे हैं. आईपीएल में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा है. विषम परिस्थियों में होने के कारण यूज़र्स काफी निराश दिख रहे हैं. हौसला बढ़ाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रहे हैं. अभी हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने एक ट्वीट के जरिए विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की है.
ट्वीट देखें
ट्वीट में देखा जा सकता है कि विराट कोहली की किस्मत को देख कर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
हालांकि ये ट्वीट जाफर ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ में किया है. ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे विराट कोहली की किस्मत खराब चल रही है. वायरल हो रही इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं आई है. इस ट्वीट को वसीम जाफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस ट्वीट को 51 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं कई यूज़र्स ने कमेंट्स किए हैं.
देखें वीडियो- इन्डिगो फ्लाइट अटेन्डेन्ट का भावुक विदाई भाषण हुआ वायरल