रिक्शा चालक की बेटी बनी Miss India 2020 रनर अप, सुनाई संघर्ष की कहानी, बोली- 'कई रात तक बिना खाए...'

Femina Miss India 2020: फर्स्ट रनर अप मान्या सिंह (Manya Singh) का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है. उनका मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उन्होंने अपनी स्टोरी (Struggle Story) शेयर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रिक्शा चालक की बेटी ऐसे पहुंची Miss India 2020 के स्टेज पर, सुनाई संघर्ष की कहानी...

Femina Miss India 2020: तेलंगाना (Telangana) की मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 (VLCC Femina Miss India 2020) का खिताब जीत लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश (UP) की मान्या सिंह (Manya Singh) फर्स्ट रनर अप और मनिका शियोकांड (Manika Sheokand) दूसरी रनर अप रहीं. मान्या सिंह (Manya Singh) का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है. उनका मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उन्होंने अपनी स्टोरी (Struggle Story) शेयर की थी. उन्होंने बताया कि कैसे रिक्शा चालक की बेटी मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंच सकती है. 

मान्या सिंह के पिता रिक्शा चालक हैं. ऐसे में मान्या को सब कुछ हाथ में नहीं मिला. उसके लिए उन्होंने कड़ी महनत की. कई रात वो बिना खाए नींद लीं. इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीरों के शेयर करते हुए मान्या ने लिखा, 'मैंने भोजन और नींद के बिना कई रातें बिताई हैं. मैं कई दोपहर मीलों पैदल चली. मेरा खून, पसीना और आंसू मेरी आत्मा के लिए खाना बने और मैंने सपने देखने की हिम्मत जुटाई. रिक्शा चालक की बेटी होने के नाते, मुझे कभी स्कूल जाने का अवसर नहीं मिला क्योंकि मुझे अपनी किशोरावस्था में काम करना शुरू करना था.'

Advertisement

Advertisement

पढ़ाई के लिए माता-पिता ने गिरवी रखे जेवर
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास जितने भी कपड़े थे, वो खुद से सिले हुए थे. किस्मत मेरे पक्ष में नहीं थी. मेरे माता-पिता ने अपने जेवर गिरवी रखे, ताकी वो डिग्री के लिए परीक्षा फीस दे सकें. मेरी मां ने मेरे लिए बहुत कुछ झेला है. 14 साल की उम्र में, मैं घर से भाग गई.'

Advertisement

Advertisement

शाम को बर्तन साफ किए और रात में कॉल सेंटर में काम किया
आगे उन्होंने बताया, 'मैं किसी तरह दिन में अपनी पढ़ाई पूरी करने में कामयाब रही. शाम को बर्तन साफ किया करती थी और रात में कॉल सेंटर में काम किया. मैंने स्थानों तक पहुंचने के लिए घंटों पैदल चला है ताकि मैं रिक्शा का किराया बचा सकूं.'

'मैं आज यहां वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 के मंच पर अपने माता-पिता और भाई की वजह से पहुंची हूं. मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि यदि आप अपने सपनों के लिए प्रतिबद्ध हैं तो यह सब संभव है.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए