'इश्क़ विश्क़', 'जन्नत' में एक्टिंग करने वाले विशाल मल्होत्रा फिल्म 'इल्म' में बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं

ये फिल्म काफी इंटरेस्टिंग है. इस फिल्म में रिश्ते की अहमियत के बारे में बताई गई है. बतौर निर्देशकर विशाल मल्होत्रा के लिए ये एक चुनौती है. आने वाला समय ही बता पाएगा कि ये फिल्म कैसी है.इस फ़िल्म के प्रीमियर पर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे, जिसमें अनु मलिक भी शामिल थे.

Advertisement
Read Time: 2 mins

'इश्क़ विश्क़', 'जन्नत', 'किस्मत कनेक्शन' और 'सलाम-ए-इश्क़' जैसी फ़िल्मों में अपने सशक्त अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनानेवाले विशाल मल्होत्रा 'इल्म' के ज़रिए बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं. अपने चुलबुले अंदाज़ से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले विशाल मल्होत्रा इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. कहानी के बारे में बात की जाए तो यह एक शॉर्ट फिल्म है, जो 11 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है. इस बच्चे के माता-पिता की मौत एक हादसे में हो जाती है. ऐसे में दादी मां ने इस बच्चे का लालन-पालन किया है. 

ये फिल्म काफी इंटरेस्टिंग है. इस फिल्म में रिश्ते की अहमियत के बारे में बताई गई है. बतौर निर्देशकर विशाल मल्होत्रा के लिए ये एक चुनौती है. आने वाला समय ही बता पाएगा कि ये फिल्म कैसी है.इस फ़िल्म के प्रीमियर पर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे, जिसमें अनु मलिक भी शामिल थे.

'इल्म' जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ की जाएगी. इस मौके पर विशाल ने एक फ़िल्म निर्देशक के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने मीडिया को बताया कि ये फिल्म इमोशन से जुड़ी हुई है. इस फिल्म में रिश्ते की अहमियत को ज्यादा महत्व दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के Resignation से कौन बनेगा Delhi का मुख्यमंत्री? | Khabron Ki Khabar | NDTV India